भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया व उनकी मां को हुआ कोरोना, दिल्ली के मैक्स अस्पताल में हुए भर्ती

By अनुराग आनंद | Published: June 9, 2020 02:41 PM2020-06-09T14:41:24+5:302020-06-09T15:57:33+5:30

भाजपा नेता संबित पात्रा के बाद अब पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी गले में दर्द व बुखार की शिकायत के बाद दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती हुए हैं।

BJP leader Jyotiraditya Scindia and his mother showed signs of corona, admitted in Delhi's Max Hospital | भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया व उनकी मां को हुआ कोरोना, दिल्ली के मैक्स अस्पताल में हुए भर्ती

ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया (फाइल फोटो)

Highlightsरिपोर्ट की मानें तो, ज्योतिरादित्य सिंधिया का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इससे पहले भाजपा नेता संबित पात्रा को भी कोरोना संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का भी मंगलवार को कोरोना टेस्ट होना है।

नई दिल्ली: भाजपा नेता ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया व उनकी मां में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक, भाजपा के वरिष्‍ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां ने हल्के बुखार के साथ गले में दर्द भी महसूस किया। इसके तुरंत बाद उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया है।  

इंडिया टुडे के रिपोर्ट मुताबिक, दोनों मां, बेटे में एक ही तरह के कोरोना के लक्षण दिखे हैं। इसके बाद से ही मैक्स अस्पताल में दोनों डॉक्टर की निगरानी में हैं।  रिपोर्ट की मानें तो, ज्योतिरादित्य सिंधिया व उनकी मां का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।

बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या मंगलवार सुबह दो लाख 65 हजार के पार पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में 9,987 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 2,66,598 कोरोना के मरीज हैं। इसके अलावा 7466 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी बुखार व गले में दर्द-

दिल्‍ली में सीएम अरविंद केजरीवाल को भी बुखार और गले में खराश के कारण कोविड-19 का टेस्‍ट कराना होगा। उनका टेस्‍ट आज शाम को होगा। यही वजह है कि सीएम केजरीवाल ने गले में दर्द व बुखार महसूस करने के बाद एहतियात के तौर पर खुद को क्वारंटीन कर लिया है। सीएम केजरीवाल अभी किसी तरह की मीटिंग व प्रेस कांफ्रेंस आदि में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। सीएम केजरीवाल में कोरोना लक्षण सामने के बाद जरूरी बैठकों को नेतृ्त्व दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कर रहे हैं।

इससे पहले भाजपा नेता संबित पात्रा को भी हुआ था कोरोना-

बता दें कि इससे पहले भारतीय जानता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को भी कोरोना हुआ था। उन्‍होंने आठ जून को कोरोना को मात देकर अस्‍पताल से छुट्टी मिली थी। उन्‍हें गुरुग्राम के मेंदाता अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका टेस्‍ट कराया गया जिसके बाद कोरोना की टेस्‍ट में रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। संबित इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे।

Web Title: BJP leader Jyotiraditya Scindia and his mother showed signs of corona, admitted in Delhi's Max Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे