टिकटॉक स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट का निधन, गोवा में हार्ट अटैक से हुई मौत

By शिवेंद्र राय | Published: August 23, 2022 10:44 AM2022-08-23T10:44:20+5:302022-08-23T10:59:13+5:30

टिकटॉक स्टार और भाजपा की नेता सोनाली फोगाट की गोवा में हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई है।

BJP leader and actress Sonali Phogat passes away in Goa due to heart attack | टिकटॉक स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट का निधन, गोवा में हार्ट अटैक से हुई मौत

टिकटॉक स्टार और भाजपा की नेता सोनाली फोगाट (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: टिकटॉक स्टार और भाजपा की नेता सोनाली फोगाट की गोवा में हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई है। कई टीवी धारावाहिकों में काम कर चुकीं सोनाली फोगाट को भाजपा ने हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था। हालांकि चुनाव में उन्हें कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई के सामने हार का सामना करना पड़ा था।

रियलिटी शो बिग बॉस के 14वें संस्करण में हिस्सा ले चुकीं सोनाली फोगाट ने सोमवार रात ही इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था। सोनाली फोगाट की अचानक हुई मृत्यु से उनके प्रशंसक स्तब्ध हैं।

42 वर्षीय सोनाली फोगाट कुछ दिन पहले ही अपने स्टॉफ के साथ गोवा गई थीं। सोनाली को प्रसिद्धि सोशल मीडिया के जरिए ही मिली थी। 2019 में हरियाणा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें अरना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा था। भाजपा की हरियाणा इकाई ने उन्हें महिला मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष भी नियुक्त किया था।

सोनाली के पति संजय फोगाट की मृत्यु पहले ही साल 2016 में हो टुकी है। 21 सितंबर 1979 को हरियाणा के फतेहाबाद में जन्मीं सोनाली फोगाट ने 2006 में हिसार के दूरदर्शन में एंकरिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी एक बेटी भी है।

 

Web Title: BJP leader and actress Sonali Phogat passes away in Goa due to heart attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे