जींद में भाजपा-जजपा नेताओं के प्रवेश का होगा विरोध : खाप महापंचायत

By भाषा | Updated: January 1, 2021 19:37 IST2021-01-01T19:37:30+5:302021-01-01T19:37:30+5:30

BJP-JJP leaders' entry into Jind will be opposed: Khap Mahapanchayat | जींद में भाजपा-जजपा नेताओं के प्रवेश का होगा विरोध : खाप महापंचायत

जींद में भाजपा-जजपा नेताओं के प्रवेश का होगा विरोध : खाप महापंचायत

जींद (हरियाणा),एक जनवरी यहां के खटकड़ टोल नाके पर जिले की खाप पंचायतों की शुक्रवार को हुई महापंचायत में फैसला लिया गया कि जिले में जो भी भाजपा, जजपा नेता आएगा उसका विरोध किया जाएगा।

महापंचायत में फैसला लिया गया कि किसानों की मांगे जबतक केंद्र सरकार मान नहीं लेती तबतक दोनों पार्टियों के नेताओं के जींद आने पर काले झंडे दिखाए जाएंगे और जिले से बाहर जाने को कहा जाएगा।

खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान, दाडऩ खाप चबूतरा पालवां के प्रधान दलबीर श्योकंद ने कहा कि महापंचायत में जिले की खापों के प्रतिनिधियों, लोगों ने हिस्सा लिया।

उन्होंने कहा कि जब तक तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग केंद्र सरकार पूरी नहीं करती है, तबतक भाजपा- जजपा नेताओं को जिले में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा और अगर इन पार्टियों के नेता जिले के गांवों में आते हैं तो उनका डट कर विरोध कर जिले से बाहर किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भाजपा के विधायकों, मंत्रियों को गांव में जाकर कृषि कानूनों के बारे में जनता को जागरूक करने को कहा है।

किसान नेता आजाद पालवां ने पूछा कि जब किसान इन कानूनों को नहीं चाहते हैं तो केंद्र सरकार क्यों इन कानूनों को लागू करना चाहती है?

उन्होंने कहा कि किसान सरकार के बहकावे में नहीं आएंगे और कानून रद्द होने के बाद ही दिल्ली की सीमा से लौटेंगे।

पालवां ने इसके साथ ही तीन उद्योग घरानों का नाम लेकर उनका बहिष्कार करने के लिए गांवों में टीम बनाकर प्रचार-प्रसार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जबतक किसानों की मांगे नहीं मानी जाती तबतक टोल को मुक्त रखा जाएगा।

इस मौके पर बारहा खाप के प्रधान कुलदीप ढांडा, माजरा खाप के प्रधान महेंद्र रिढाल आदि भी मौजूद रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP-JJP leaders' entry into Jind will be opposed: Khap Mahapanchayat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे