भाजपा ने पूछा- भारत में इटली जैसे हालत हो जाएं, संक्रमण बढ़े.. मौतों की संख्या बढ़े.. क्या यही सोनिया गांधी चाहती हैं?

By भाषा | Updated: May 5, 2020 05:33 IST2020-05-05T05:33:11+5:302020-05-05T05:33:11+5:30

सोनिया गांधी ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी श्रमिकों से ‘रेलवे द्वारा किराया वसूले जाने’ को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि अब इन मजदूरों के लौटने पर होने वाले खर्च का वहन पार्टी की प्रदेश इकाइयां करेंगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गरीब प्रवासी मजदूरों से किराये का पैसा लेने के लिए रेलवे पर निशाना साधा था।

bjp IT cell head amit malviya remark on sonia gandhi says we dont want our country becoming italy | भाजपा ने पूछा- भारत में इटली जैसे हालत हो जाएं, संक्रमण बढ़े.. मौतों की संख्या बढ़े.. क्या यही सोनिया गांधी चाहती हैं?

श्रमिक स्पेशल ट्रेन पर मजदूरों के भाड़े को लेकर सोनिया के दिए बयान का भाजपा ने किया विरोध।

Highlightsभाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के इस आरोप को ‘‘झूठ’’ कहकर सोमवार को खारिज कर दिया कि मोदी सरकार प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए ट्रेन किराया वसूल रही है।भाजपा ने कहा कि रेलवे ने प्रवासी कामगारों को ले जाने के लिए चलाई जा रही विशेष ट्रेनों के टिकट के किराये में 85 प्रतिशत की सब्सिडी दी है और शेष 15 फीसदी किराया राज्य सरकार को देना होगा।

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के इस आरोप को ‘‘झूठ’’ कहकर सोमवार को खारिज कर दिया कि मोदी सरकार प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए ट्रेन किराया वसूल रही है। भाजपा ने कहा कि रेलवे ने प्रवासी कामगारों को ले जाने के लिए चलाई जा रही विशेष ट्रेनों के टिकट के किराये में 85 प्रतिशत की सब्सिडी दी है और शेष 15 फीसदी किराया राज्य सरकार को देना होगा। सोनिया गांधी ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी श्रमिकों से ‘रेलवे द्वारा किराया वसूले जाने’ को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि अब इन मजदूरों के लौटने पर होने वाले खर्च का वहन पार्टी की प्रदेश इकाइयां करेंगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गरीब प्रवासी मजदूरों से किराये का पैसा लेने के लिए रेलवे पर निशाना साधा था।

हालांकि रेलवे ने ‘पीएम केयर्स कोष’ में 151 करोड़ रुपये का दान दिया है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘राहुल गांधी जी मैंने केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देश संलग्न किए है, जिसमें साफ-साफ लिखा है 'किसी भी स्टेशन पर कोई भी टिकट नहीं बेचा जाएगा।' रेलवे ने 85 प्रतिशत की सब्सिडी दी है और राज्य सरकारें 15 फीसदी का भुगतान करेंगी। राज्य सरकार टिकट के पैसों का भुगतान कर सकती हैं (मध्य प्रदेश सरकार भुगतान कर रही है)। कांग्रेस शासित राज्यों से ऐसा ही करने के लिए कहिए।'' उन्होंने कहा कि संबंधित राज्य सरकार भी टिकट के लिए भुगतान कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार यह कर रही है। उन्होंने राहुल गांधी से कहा कि वह कांग्रेस शासित राज्यों को भी ऐसा ही करने को कहें।

भाजपा नेता ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक 'श्रमिक एक्सप्रेस' में गंतव्य तक पहुंचने के लिए लगभग 1,200 टिकट रेलवे द्वारा संबंधित राज्य सरकार को सौंपे जाते हैं। भाजपा के सूचना तकनीकी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस इस बात से जाहिर तौर पर परेशान है कि भारत कोविड-19 से कितने ढंग से निपट रहा है। वे असल में अधिक लोगों को इससे पीड़ित होते हुए और मरते हुए देखना चाहते होंगे। लोगों की बेतरतीब आवाजाही से संक्रमण तेजी से फैलेगा, जैसा कि हमने इटली में देखा था। क्या यही सोनिया गांधी चाहती हैं? ” पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन ने एक बयान में कहा कि केन्द्र सरकार के खिलाफ सोनिया गांधी के आरोप भ्रम फैलाने वाले है। उन्होंने कहा कि इससे बेहतर यह होता कि वह कांग्रेस शासित अपने राज्यों से ट्रेन किराये का भुगतान करने को कहती क्योंकि राजस्थान, पंजाब और महाराष्ट्र जैसे राज्य इस पर राजनीति कर रहे है।

उन्होंने आरोप लगाया कि समाज में ‘‘जहर के बीज बोने’’ की विपक्षी पार्टी की संस्कृति है। भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष ने कहा कि केवल राजस्थान, महाराष्ट्र और केरल सरकारों ने यात्रा के लिए प्रवासी श्रमिकों से एक हजार रुपये लिये है। एक ट्वीट में भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने दावा किया कि घर लौट रहे प्रवासी कामगारों को किराये का भुगतान नहीं करना होगा, क्योंकि रेल यात्रा निशुल्क होगी। उन्होंने कहा, ‘‘पीयूष गोयल के दफ्तर से बात की है। केंद्र सरकार 85 प्रतिशत का और राज्य सरकार 15 फीसदी क भुगतान करेंगी। प्रवासी मजदूर निशुल्क जाएंगे। मंत्रालय एक सरकारी बयान में यह स्पष्ट करेगा। ’’

Web Title: bjp IT cell head amit malviya remark on sonia gandhi says we dont want our country becoming italy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे