गूगल के विज्ञापनों पर बीजेपी सबसे अधिक खर्च करने वाली पार्टी, कांग्रेस छठवें नंबर पर

By भाषा | Published: April 4, 2019 02:16 PM2019-04-04T14:16:39+5:302019-04-04T15:28:18+5:30

भारतीय जनता पार्टी विज्ञापनों पर 1.21 करोड़ रुपए खर्च करने के साथ ही इस सूची में शीर्ष पर है, जो कि गूगल पर कुल विज्ञापन खर्चों का लगभग 32 प्रतिशत है।

BJP is most spending party on Google's advertisements, Congress at number six | गूगल के विज्ञापनों पर बीजेपी सबसे अधिक खर्च करने वाली पार्टी, कांग्रेस छठवें नंबर पर

गूगल के विज्ञापनों पर बीजेपी सबसे अधिक खर्च करने वाली पार्टी, कांग्रेस छठवें नंबर पर

नई दिल्ली, चार अप्रैलगूगल में विज्ञापनों पर खर्च करने के मामले में भाजपा ने सभी राजनीतिक दलों को पीछे छोड़ दिया है वहीं विज्ञापनों पर खर्च करने के मामले में कांग्रेस छठे नंबर पर है। ‘भारतीय पारदर्शिता रिपोर्ट’ के अनुसार राजनीतिक दलों और उनसे संबंद्ध घटकों ने फरवरी 2019 तक विज्ञापनों पर 3.76 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। भारतीय जनता पार्टी विज्ञापनों पर 1.21 करोड़ रुपए खर्च करने के साथ ही इस सूची में शीर्ष पर है, जो कि गूगल पर कुल विज्ञापन खर्चों का लगभग 32 प्रतिशत है।

प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस इस सूची में छठे नंबर पर है, जिसने विज्ञापनों पर 54,100 रुपए खर्च किए हैं। रिपोर्ट के अनुसार भाजपा के बाद इस सूची में आंध्र प्रदेश की जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआर कांग्रेस पार्टी है जिसने विज्ञापनों पर कुल 1.04 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।

‘पम्मी साई चरण रेड्डी’ (प्रचारक) ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए 26,400 रुपए खर्च किए हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि तेलुगू देसम पार्टी (तेदेपा) और उसके प्रमुख चंद्र बाबू नायडू का प्रचार करने वाली ‘प्रमाण्य स्ट्रेटजी कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड’ 85.25 रुपए खर्च करने के साथ इस सूची में तीसरे नंबर पर है।

नायडू का प्रचार करने वाली एक अन्य पार्टी ‘डिजिटल कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड’ 63.43 लाख रुपए का खर्च कर चौथे नंबर पर है। गूगल ने अपनी विज्ञापन नीति के उल्लंघन के कारण 11 में से चार राजनीतिक विज्ञापनदाताओं के विज्ञापन को ब्लॉक कर दिया है।

English summary :
Political Parties Spending on Google Ads: BJP has left behind all the political parties and tops the list in spending on advertisements on Google, while Congress is on the sixth spot in terms of spending on advertisements.


Web Title: BJP is most spending party on Google's advertisements, Congress at number six