बीजेपी ने 21 साल की छात्रा को दिया पंचायत अध्यक्ष का टिकट, चाचा से प्रेरणा लेकर राजनीति में आईं आरती तिवारी

By दीप्ती कुमारी | Published: June 25, 2021 12:22 PM2021-06-25T12:22:08+5:302021-06-25T12:22:08+5:30

बीजेपी ने 21 वर्षीय आरती तिवारी को बलरामपुर के जिला अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित किया है । चुनाव के लिए 26 जून से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी ।

bjp give jila panchayat adhyaksh ticket to 21 year old student arti tiwari balrampur uttar pradesh | बीजेपी ने 21 साल की छात्रा को दिया पंचायत अध्यक्ष का टिकट, चाचा से प्रेरणा लेकर राजनीति में आईं आरती तिवारी

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsबीजेपी ने 21 वर्षीय आरती तिवारी को जिला अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया हाल ही में आरती सबसे कम उम्र की पंचायत सदस्य भी बनी थी आरती ने अपने चाचा से प्रभावित होकर पंचायत चुनाव लड़ने का फैसला किया

लखनऊ :  भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 21 वर्षीय आरती तिवारी को उम्मीदवार बनाया है । आरती बैचलर इन आर्ट्स की तृतीय वर्ष की छात्रा है । हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में उन्होंने वार्ड नंबर 17 से जीत हासिल की थी । इसके साथ ही वह सबसे कम उम्र की पंचायत सदस्य भी बन गई थी । 

चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 26 जून से शुरू होगी और जिला पंचायत अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित है । समाजवादी पार्टी ने किरण यादव को अपने उम्मीदवार के रूप में घोषित किया जबकि बहुजन समाज पार्टी ने अभी तक कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है । 

कुल 40 सीटों में से बीजेपी के पास छह हैं जबकि जिला परिषद में सपा के 13 और बसपा के 10 सदस्य हैं । निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी 10 सीटों पर जीत हासिल की है । ऐसे में किसी भी पार्टी के पास जीत के लिए आवश्यक आकड़ा नहीं है लेकिन बीजेपी और सपा द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा के बाद विभिन्न पार्टियों के बीच संभावित सौदे के लिए अनौपचारिक बातचीत शुरू हो गई । 

आरती तिवारी ने बीजेपी के समर्थन से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा । उन्होंने एसपी प्रत्याशी रामरती को हरा दिया । आरती को 7157 वोटों से जीत हासिल की थी । बीजेपी ने आरती को जिला पंचायत अध्यक्ष का टिकट दिया है । खबर के अनुसार, आरती  ने अपने चाचा से प्रभावित होकर जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में उतरने का मन बनाया था । 

युवा पंचायत सदस्य उम्मीदवार आरती ने घर-घर जाकर लोगों से गांव के विकास के लिए वोट मांगे थे ।  गांव के लोगों ने भी युवा नेतृत्व का पूरा सहयोग किया और अपने कीमती वोटों से उन्हें विजयी बनाया । आरती की जीत पर बलरामपुर विधायक ने खुशी जाहिर की और आरती की तारीफ करते हुए कहा कि उसने अपनी मेहनत और लगन के बल पर लोगों की पहली पसंद बनीं । 
 

Web Title: bjp give jila panchayat adhyaksh ticket to 21 year old student arti tiwari balrampur uttar pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे