PM मोदी के उपवास का एक और BJP नेता ने उड़वाया मजाक, अब महाराष्ट्र के विधायक 'पेट पूजा' करते नजर आए

By रामदीप मिश्रा | Published: April 13, 2018 10:19 AM2018-04-13T10:19:58+5:302018-04-13T10:19:58+5:30

हरक सिंह रावत की तस्वीरें वायरल होने के बाद उन्होंने सफाई दी और कहा कि उन्होंने गलती से काजू खा लिए थे। सभी पार्टी नेताओं ने आज (गुरुवार) उपवास किया, लेकिन गलती से एक कार्यक्रम में मैंने काजू खा लिए।

BJP fast: MLAs Sanjay Bhegade and Bhimrao Tapkir seen eating during a meeting in Pune | PM मोदी के उपवास का एक और BJP नेता ने उड़वाया मजाक, अब महाराष्ट्र के विधायक 'पेट पूजा' करते नजर आए

PM मोदी के उपवास का एक और BJP नेता ने उड़वाया मजाक, अब महाराष्ट्र के विधायक 'पेट पूजा' करते नजर आए

पुणे, 13 अप्रैलः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं की उपवास के दौरान खाना खाने की तस्वीरें वायरल होने के बाद मजाक बनने लगा है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी सांसदों और अन्‍य पार्टी नेताओं ने गुरुवार को उपवास किया था। इन्होंने ये उपवास संसद का बजट सत्र न चलने के विरोध में किया। इस दौरान दो जगह राज्यों में बीजेपी नेता खाना-पीना खाते दिखाई दिए हैं। 


काजू खाते हुए हरक सिंह रावत की तस्वीरें वायरल

सबसे पहले तस्वीरे उत्‍तराखंड से वरिष्‍ठ पार्टी नेता हरक सिंह रावत की सामने आईं, जहां वे काजू खाकर जूस पीते हुए दिखाई दिए। इसके बाद महाराष्ट्र के पुणे में बुलाई गई बीजेपी नेताओं की बैठक विधायक संजय भेगडे और भीमराव तापकीर की कुछ खाते हुए दिखाई दिए, जिसका वीडियो वायरल हो गया है। 



हरक सिंह ये दी सफाई

इधर, हरक सिंह रावत की तस्वीरें वायरल होने के बाद उन्होंने सफाई दी और कहा कि उन्होंने गलती से काजू खा लिए थे। सभी पार्टी नेताओं ने आज (गुरुवार) उपवास किया, लेकिन गलती से एक कार्यक्रम में मैंने काजू खा लिए। वहीं, बीजेपी प्रवक्‍ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि यदि किसी ने इस तरह का कार्य किया है तो यह गलत है। यह निंदा करने योग्‍य है। हालांकि चिकित्‍सकीय आधार पर इसकी अनुमति दी जा सकती है। 

कांग्रेसियों की भी छोले-भटूरे खाते हुए तस्वीर हुई थीं

बता दें कि अभी दो दिन पहले ही कांग्रेस के उपवास का भी कुछ ऐसा ही हाल हुआ था। दरअसल भारतीय जनता पार्टी के नेता हरीश खुराना ने कांग्रेस नेताओं के छोले-भटूरे खाते हुए तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने दावा किया था कि राजघाट पर उपवास करने से इन नेताओं ने पहले रेस्टोरेंट में छोले-भटूरे खाए हैं।

कांग्रेस ने भी किया था उपवास

इस तस्वीर में कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली कुछ अन्य लोगों के साथ दिखाई दे रहे थे। बीजेपी नेता ने दावा किया था यह तस्वीर उपवाज वाले दिन सुबह आठ बजे की थी। बता दें, सोमवार को राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी देशव्यापी उपवास कर रही थी। यह उपवास देशभर में दलित हिंसा और संसद में कामकाज ना होने की वजह से नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ किया जा रहा था।

Web Title: BJP fast: MLAs Sanjay Bhegade and Bhimrao Tapkir seen eating during a meeting in Pune

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे