भाजपा छठ पूजा की अनुमति नहीं देने के केजरीवाल पर झूठे आरोप लगा रही : आप

By भाषा | Updated: November 17, 2020 20:52 IST2020-11-17T20:52:35+5:302020-11-17T20:52:35+5:30

BJP falsely accuses Kejriwal of not allowing Chhath Puja: AAP | भाजपा छठ पूजा की अनुमति नहीं देने के केजरीवाल पर झूठे आरोप लगा रही : आप

भाजपा छठ पूजा की अनुमति नहीं देने के केजरीवाल पर झूठे आरोप लगा रही : आप

नयी दिल्ली, 17 नवम्बर आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को दावा किया कि भाजपा राजनीति कर रही है और अरविंद केजरीवाल नीत सरकार पर दिल्ली में छठ पूजा को इजाजत नहीं देने के झूठे आरोप लगा रही है।

आप की यह प्रतिक्रिया तब सामने आयी जब दिल्ली भाजपा ने यहां नदी तट, मंदिरों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा पर रोक हटाने की अपनी मांग तेज कर दी है। भाजपा के पूर्वांचल मोर्चा ने केजरीवाल के आवास के पास प्रदर्शन भी किया।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि इस वर्ष कोविड-19 महामारी के मद्देनजर छठ पूजा सार्वजनिक स्थानों, नदी तट और मंदिरों में नहीं की जाए।

आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा को छठ पूजा मनाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह से अनुमति लेनी चाहिए और आम आदमी पार्टी उत्सव सुनिश्चित करेगी।

पाठक ने कहा, ‘‘भाजपा ने एक तरफ सार्वजनिक रूप से उत्सव रोकने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं, वहीं दूसरी तरफ भाजपा दिल्ली सरकार को यह कहकर बदनाम कर रही है कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में छठ पूजा की अनुमति नहीं दे रही है। इस तरह की राजनीति पूरी तरह से शर्मनाक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज, आम आदमी पार्टी मांग करती है कि भाजपा तुरंत गृह मंत्री अमित शाह से छठ पूजा मनाने की अनुमति ले और दिल्ली सरकार उत्सव सुनिश्चित करने के लिए बाद की प्रक्रिया में समन्वय करेगी। वर्तमान में राज्य सरकारें केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन कर रही हैं।’’

पाठक ने कहा कि उनकी पार्टी का मानना ​​है कि भाजपा नेताओं को मंगलवार शाम या बुधवार सुबह तक पूजा के संबंध में दिशानिर्देशों को बदल देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता केजरीवाल से मिलेंगे और उत्सव सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन भाजपा को इस मुद्दे का राजनीतिकरण करना बंद करना चाहिए।’’

दिल्ली भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष कौशल मिश्रा ने कहा कि किसी भी पूर्वांचली ने नहीं सोचा था कि मुख्यमंत्री छठ पूजा और उनकी धार्मिक परंपरा पर रोक लगा देंगे, जिससे उन्हें विरोध के लिए बाध्य होना पड़े।

कुमार ने कहा कि केजरीवाल उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की धार्मिक आस्था और परंपरा का ‘‘अपमान’’ कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP falsely accuses Kejriwal of not allowing Chhath Puja: AAP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे