लाइव न्यूज़ :

"भाजपा बंटवारे की राजनीति करती है, नहीं जाऊंगा उसके साथ", शरद पवार ने भतीजे अजित पवार से मिलने के बाद कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 17, 2023 12:31 IST

शरद पवार ने बीते रविवार को एनसीपी तोड़ने वाले अपने भतीजे और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार से मुलाकात के बाद स्पष्ट कर दिया है कि वो किसी भी कीमत पर भाजपा के साथ नहीं खड़े होंगे।

Open in App
ठळक मुद्देशरद पवार ने अजित पवार से मुलाकात के बाद कहा कि भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा पवार ने रविवार को अजित, प्रफुल्ल पटेल समेत बागियों से वाईबी चव्हाण केंद्र में मुलाकात की थी शरद पवार ने कहा कि वो किसी भी मूल्य पर भाजपा को समर्थन नहीं दे सकते हैं

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के संस्थापक शरद पवार ने बीते रविवार को पार्टी तोड़ने वाले भतीजे और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार से मुलाकात के बाद स्पष्ट कर दिया है कि वो किसी भी कीमत पर भाजपा के साथ नहीं खड़े होंगे। एनसीपी के 82 साल के वयोवृद्ध अगुवा शरद पवार ने बीते रविवार को अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल समेत पार्टी के अन्य बागी नेताओं से मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र में मुलाकात की थी। 

बताया जा रहा है कि एनसीपी का बागी गुट विधानसभा का सत्र शुरू होने से पूर्व शरद पवार से "आशीर्वाद" लेने के लिए पहुंचा था। इस प्रकरण के कुछ ही घंटों बाद शरद पवार ने एनसीपी की यूथ विंग के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वो किसी भी मूल्य पर भाजपा को समर्थन नहीं दे सकते हैं और विपक्षी दलों के साथ खड़े होकर देश के लिए "प्रगतिशील राजनीति" करेंगे। 

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार भतीजे अजित पवार द्वारा पार्टी तोड़े जाने से बेहद आहत शरद पवार ने साफ कहा कि उनका रास्ता स्पष्ट है और वो भाजपा खेमे की ओर नहीं जाता है। पवार ने कहा कि वो देश की भलाई और विकास के लिए विपक्षी दलों के साथ खड़े हैं और प्रगतिशील राजनीति करते हुए भाजपा का विरोध जारी रखेंगे। 

इस बीच अजित पवार के साथ शरद पवार से मुलाकात करने पहुंचे प्रफुल्ल पटेल ने मुलाकात करने के बाद कहा उन्होंने शरद पवार के पैर छूकर भाजपा से हाथ मिलाने और एनसीपी के गुटों को एकजुट करने का आग्रह किया । पूर्व केंद्रीय मंत्री पटेल ने कहा, "शरद पवार ने मेरी प्रार्थना का कोई जवाब नहीं दिया, वह बस सुन रहे थे, जो हम सभी कह रहे थे।"

माना जा रहा है कि अजित पवार खेमे के साथ बैठक के दौरान मौन रहे शरद पवार ने भाजपा के साथ न जाने को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने नासिक में एनसीपी के यूथ विंग के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "भाजपा के साथ जाने का सवाल नहीं पैदा होता, भाजपा केवल बंटवारे की राजडनीति कर रही है और एनसीपी को इस देश में एकता की राजनीति करनी है।"

मालूम हो कि एनसीपी में विभाजन के बाद अजित पवार ने मुंबई में बागी विधायकों की पहली बैठक की, जिसमें पार्टी के 35 विधायक और आठ में से पांच एमएलसी पहुंचे थे। हालांकि, अजित पवार के समर्थक विधायकों की सही संख्या अब भी स्पष्ट नहीं है। वैसे एनसीपी के कुल विधायकों की संख्या 53 है। 

टॅग्स :शरद पवारअजित पवारBJPप्रफुल्ल पटेलPraful Patel
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित