बिहार में जेठुली में घटी घटना पर भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की

By शिवेंद्र राय | Updated: February 20, 2023 17:22 IST2023-02-20T17:21:26+5:302023-02-20T17:22:45+5:30

बिहार में विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने पटना सिटी के जेठुली कांड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उदासीनता देख इस्तीफा मांगा है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि एक विशेष दल के गुंडे अपने आका के शह पर राज्य में जातीय उन्माद फैला रहे हैं और तथाकथित सुशासन बाबू हाथ पर हाथ रखकर आराम कर रहे हैं।

BJP demands Chief Minister Nitish Kumar's resignation over Jethuli incident in Bihar | बिहार में जेठुली में घटी घटना पर भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में जेठुली में घटी घटना पर भाजपा ने नीतीश कुमार को घेराजातीय उन्माद पैदा कर सामाजिक माहौल को बिगाड़ा जा रहा है - सम्राट चौधरीएक विशेष दल के गुंडे राज्य में जातीय उन्माद फैला रहे हैं- सम्राट चौधरी

पटना: बिहार की राजधानी पटना के जेठुली में घटी घटना पर भाजपा ने तंज कसते हुए कहा है कि बिहार की बात तो दूर राजधानी पटना में ही नीतीश राज की पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। पिछले 24 घंटे से पटना सिटी के जेठुली में अराजक स्थिति कायम है। स्थिति पुलिस के नियंत्रण से बाहर है। मीडिया पर हमला बोला जा रहा है। विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने पटना सिटी के जेठुली कांड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उदासीनता देख इस्तीफा मांगा है।

उन्होंने कहा कि एक विशेष दल के गुंडे अपने आका के शह पर राज्य में जातीय उन्माद फैला रहे हैं और तथाकथित सुशासन बाबू हाथ पर हाथ रखकर आराम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के अंदर इतनी हिम्मत नहीं हो रही है कि उन्मादियों पर कठोर कार्रवाई करें। चौधरी ने कहा कि ऐसे में राज्य को ऐसे मुख्यमंत्री और गृह मंत्री की कोई जरूरत नहीं है। नीतीश कुमार तुरंत इस्तीफा दें। जनता अब उन्हें बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। उन्होंने कहा कि छपरा, गोपालगंज, पटना सिटी, दानापुर में उन्माद के बाद जेठुली में जिस तरीके से गुंडों ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ टीवी के वरिष्ट पत्रकार रूपेश कुमार और उनके सहयोगी के अलावा कई पत्रकारों पर कायराना हमला किया है, वो दर्शाता है कि बिहार में फिर से एक बार गुंडाराज स्थापित हो गया है।

सम्राट चौधरी ने सवालिया लहजे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि मुख्यमंत्री बताएं कि क्या यह वही भाजपा की नींव पर बनी पुरानी सरकार है, जो खुद के बारे में सुशासन का दंभ दिखाती थी? उन्होंने कहा कि अब गुंडों व अराजक तत्वों के आतंक से कोई भी सुरक्षित नहीं है। कोई भी ऐसा दिन नहीं गुजर रहा है, जब हत्या, लूट, डकैती व बलात्कार की अनेक बड़ी घटनाएं नहीं घट रही हैं। सत्ता-संरक्षण में अपराधियों द्वारा बिहार को एक बार फिर 1990 के दशक में धकेलने की साजिश लगातार की जा रही है। जातीय उन्माद पैदा कर सामाजिक माहौल को बिगाड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। पूरे बिहार में अपराधियों का बोलबाला है। बिहार में प्रत्येक दिन हत्या, लूट एवं दुष्कर्म जैसी दर्जनों संगीन घटनाएं हो रही हैं। सरकार एवं प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीते दिनों बिहार में जिस तरीके से राजद नेताओं ने जातीय उन्माद की बीज बोएं हैं, ये सभी घटनाएं  उसी का नतीजा है। उन्होंने कहा कि उन्मादियों पर नीतीश जी की ओर से कार्रवाई नहीं करना, सभी घटनाओं पर चुप रहना ये बताता है कि बिहार में जातीय उन्माद, मारपीट, दंगा फैलाने में  राजद- जदयू की मिलीभगत है।

Web Title: BJP demands Chief Minister Nitish Kumar's resignation over Jethuli incident in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे