भाजपा ने रीट परीक्षा में कथित गड़बड़ी की सीबीआई जांच की मांग की
By भाषा | Updated: September 30, 2021 20:07 IST2021-09-30T20:07:21+5:302021-09-30T20:07:21+5:30

भाजपा ने रीट परीक्षा में कथित गड़बड़ी की सीबीआई जांच की मांग की
जयपुर, 30 सितंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हाल में आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) में कथित धांधली की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से करवाने की मांग की है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा की मांग है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रीट परीक्षा घोटाले की सीबीआई जांच की सिफारिश करें और शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा को बर्खास्त करें या फिर नैतिकता के आधार पर शिक्षा मंत्री को खुद अपने पद से इस्तीफा देना चाहिये।’’
राज्य की कांग्रेस सरकार पर लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए पूनियां ने कहा , ‘‘राज्य सरकार पेपर लीक नहीं होने की बात कह रही है, अगर पेपर लीक नहीं हुआ तो सरकार ने इतने बड़े स्तर पर अधिकारियों व कर्मचारियों को निलंबित क्यों किया? क्या सरकार की यह कार्रवाई रीट पेपर धांधली को प्रमाणित नहीं कर रही? रीट पेपर साढे़ आठ बजे लीक हो जाता है, जो बड़ी अनियमितता है। ’’
उन्होंने कहा,‘‘रीट पेपर लीक धांधली का मास्टरमाइंड बत्ती लाल मीणा कांग्रेस का पंजीकृत कार्यकर्ता है जिसकी डोटासरा सहित कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के साथ फोटो सोशल मीडिया पर चल रही है।’
उन्होंने आरोप लगाया कि अशोक गहलोत सरकार वादाखिलाफी के लिये जानी जाती है, जिससे किसानों-युवाओं के साथ धोखा किया है।
भाजपा नेता ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा रीट परीक्षा मामले को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में आंदोलन करेगा और युवाओं को न्याय नहीं मिलने तक भाजपा लगातार आंदोलन के जरिये आवाज उठाती रहेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।