भैंसा हिंसा को लेकर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला
By भाषा | Updated: March 16, 2021 01:00 IST2021-03-16T01:00:08+5:302021-03-16T01:00:08+5:30

भैंसा हिंसा को लेकर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला
हैदराबाद, 15 मार्च तेलंगाना में भाजपा ने सोमवार को राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन से आग्रह किया कि वह राज्य सरकार को भैंसा शहर में सात मार्च को हुई सांप्रदायिक हिंसा के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दें।
भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा, जिसमें सांप्रदायिक हिंसा की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की गई है।
पार्टी ने आग्रह किया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की घटनाओं के संभावित स्थानों पर स्थायी पुलिस चौकी स्थापित की जाएं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।