नोएडा, छह अप्रैल भारतीय जनता पार्टी ने गौतमबुद्ध नगर जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम मंगलवार को घोषित कर दिए।
भाजपा के गौतमबुद्ध नगर जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह द्वारा मंगलवार शाम को जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है।
उन्होंने बताया कि यहां जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए पांच वार्ड हैं, जो उत्तर प्रदेश की सबसे छोटी जिला पंचायत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।