भाजपा नाम बदलने की अपनी होड़ में सारी सीमाएं पार कर रही:राकांपा
By भाषा | Updated: February 25, 2021 00:25 IST2021-02-25T00:25:31+5:302021-02-25T00:25:31+5:30

भाजपा नाम बदलने की अपनी होड़ में सारी सीमाएं पार कर रही:राकांपा
मुंबई, 24 फरवरी महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एवं राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा ‘‘सभी हदों को पार करते’’ हुए अब अस्पतालों और स्टेडियमों तक के नाम बदल रही है।
उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है जोकि दर्शाता है कि अहमदाबाद में स्टेडियम का नाम बदले जाने को उनकी मंजूरी प्राप्त थी।
अहमदाबाद में बुधवार को सरदार पटेल स्टेडियम का उद्घाटन हुआ और उसका नाम नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया।
मलिक ने कहा, यह खुशी की बात है कि दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम भारत में बना है।
उन्होंने आरोप लगाया, ''नाम बदलने की अपनी होड़ में भाजपा सारी हदें पार कर रही है। इससे पहले उन्होंने शहरों के नाम बदले और अब तो भारत रत्न से सम्मानित हस्तियों के नाम वाले अस्पतालों और स्टेडियम के नाम तक बदले जा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।