तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई मामले को लेकर विधानसभा में भाजपा ने किया जमकर हंगामा, जानें मामला

By एस पी सिन्हा | Published: March 2, 2023 04:54 PM2023-03-02T16:54:22+5:302023-03-02T16:56:19+5:30

बिहार विधानसभा के बजट सत्र के आज चौथे दिन भाजपा सदस्यों ने तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमला मामले को लेकर जमकर हंगामा किया और सदन से वॉकआउट कर गए।

BJP created a ruckus in the assembly over the beating of Bihari laborers in Tamil Nadu | तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई मामले को लेकर विधानसभा में भाजपा ने किया जमकर हंगामा, जानें मामला

(फाइल फोटो)

Highlightsतमिलनाडु में हो रही बिहारी मजदूरों की हत्याओं को लेकर आज विधानसभा के बाहर भाजपा विधायकों ने प्रदर्शन किया।भाजपा ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।सबसे बड़ी बात यह है कि संसदीय कार्य मंत्री और उप मुख्यमंत्री दोनों सदन के अंदर आए तक नहीं।

पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के आज चौथे दिन भाजपा सदस्यों ने तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमला मामले को लेकर जमकर हंगामा किया और सदन से वॉकआउट कर गए। दरअसल, तमिलनाडु में हो रही बिहारी मजदूरों की हत्याओं को लेकर आज विधानसभा के बाहर भाजपा विधायकों ने प्रदर्शन किया। भाजपा ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा सदस्यों ने कानून-व्यवस्था और तमिलनाडु मामले को लेकर विरोध जताया और सरकार को घेरने का प्रयास किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने इस मामले को शून्यकाल में उठाने को कहते हुए सदन की कार्यवाही चलने देने का अनुरोध किया। लेकिन भाजपा विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष के अपील को ठुकराते हुए वेल में आकर हंगामा किया गया। 

इतना ही नहीं विरोध जताते हुए रिपोटिंग टेबल पलट दिया गया और सदन में कुर्सियां पटकीं। इसके बाद कार्रवाई से वॉकआउट कर दिया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा की तमिलनाडु के अंदर जिस तरह बिहारी लोगों के साथ बर्बरता पूर्वक पिटाई की गई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन इसके बावजूद बिहार का मुख्यमंत्री इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। 

सबसे बड़ी बात यह है कि संसदीय कार्य मंत्री और उप मुख्यमंत्री दोनों सदन के अंदर आए तक नहीं। इसको लेकर जब हम लोगों ने सदन में जवाब मांगा तो कोई जवाब देने को तैयार भी नहीं है। उन्होंने कहा कि जब हम लोग इसका जवाब लेने के लिए आसन पर बैठे विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया, लेकिन वह सदन को ऑर्डर में लिए बिना जबरदस्ती सदन चलाने का नाटक कर रहे हैं। 

लोकतंत्र की मर्यादा को धूमिल कर रहे हैं। हम लोग आज बेरोजगारी के मसले को लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव में लाए थे, लेकिन सरकार में बैठे लोग सुनने को तैयार नहीं होते हैं। इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले को लेकर डीजीपी और गृह सचिव को मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। 

मुख्यमंत्री ने इसको लेकर ट्वीट किया कि मुझे समाचार पत्रों के माध्यम से तमिलनाडु में काम कर रहे बिहार के मजदूरों पर हो रहे हमले की जानकारी मिली है। मैंने बिहार के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों से बात कर वहां रह रहे बिहार के मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निदेश दिया है।

Web Title: BJP created a ruckus in the assembly over the beating of Bihari laborers in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे