वडोदरा में भाजपा पार्षद को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली

By भाषा | Updated: October 22, 2021 23:54 IST2021-10-22T23:54:46+5:302021-10-22T23:54:46+5:30

BJP councilor in Vadodara receives death threats over phone | वडोदरा में भाजपा पार्षद को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली

वडोदरा में भाजपा पार्षद को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली

अहमदाबाद, 22 अक्टूबर भाजपा शासित वडोदरा नगर निगम (वीएमसी) के एक पार्षद ने दावा किया है कि शहर में एक मस्जिद के कथित अवैध निर्माण का मुद्दा उठाने पर एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

वीएमसी के वार्ड नंबर 10 से भाजपा पार्षद नितिन डोंगा ने गोत्री थाने में एक आवेदन देकर कर उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिसने बृहस्पतिवार रात उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से फोन किया था।

पुलिस निरीक्षक बीजी चेतरिया ने कहा, ''हमें उनकी शिकायत एक आवेदन के रूप में मिली है और हमने अपनी जांच शुरू कर दी है।''

गोत्री पुलिस को दिए अपने आवेदन में, डोंगा ने कहा कि दूसरे पक्ष के व्यक्ति ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि ''यदि आप मस्जिद को ध्वस्त करते हैं, तो हम आपको जान से मार देंगे।''

वडोदरा शहर के तंदलजा इलाके में स्थित इस मस्जिद का निर्माण कार्य चल रहा है। यह वार्ड नंबर 11 में आती है।

डोंगा ने कहा, ''अवैध निर्माण के बारे में एक अभ्यावेदन मिलने के बाद, मैंने मौके का दौरा किया और पता चला कि नियम के अनुसार 6 मीटर मार्जिन छोड़ने के बजाय, केवल दो मीटर मार्जिन छोड़ा गया है, जबकि शेष 4 मीटर स्थान पर अतिक्रमण किया गया है। मैंने इस मुद्दे को वीएमसी की आम बैठक में उठाया और अतिक्रमण हटाने की मांग की।''

पार्षद ने कहा, ''दो दिन पहले, वीएमसी ने एक अंतिम नोटिस जारी किया था कि अगर मस्जिद का निर्माण कर रहे ट्रस्ट द्वारा सात दिनों के भीतर अवैध हिस्से को नहीं हटाया गया तो वे इसे ध्वस्त कर देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP councilor in Vadodara receives death threats over phone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे