कुशवाहा का नई पार्टी बनाना, जदयू में पहला बड़ा विद्रोह.....नवगठित आरएलजेडी में जनता दल यूनाइटेड कर सकती है विलय: भाजपा का दावा

By भाषा | Updated: February 21, 2023 08:01 IST2023-02-21T07:51:44+5:302023-02-21T08:01:53+5:30

मामले में बोलते हुए सुशील मोदी ने दावा किया है कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधायक विधानसभा की सदस्यता छिन जाने के डर से उत्तराधिकारी घोषित करने के विरुद्ध बोल नहीं पा रहे लेकिन तेजस्वी को नेता मानने के लिए कोई तैयार नहीं है।

BJP claims Kushwaha formation of new party first major rebellion Janata Dal United may merge with newly formed RLJD | कुशवाहा का नई पार्टी बनाना, जदयू में पहला बड़ा विद्रोह.....नवगठित आरएलजेडी में जनता दल यूनाइटेड कर सकती है विलय: भाजपा का दावा

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsभाजपा ने उपेंद्र कुशवाहा की नई पार्टी को लेकर बयान दिया है।बीजेपी ने कहा है कि आरएलजेडी का बनना जदयू में पहला बड़ा विद्रोह है। ऐसे में बीजेपी ने दावा किया है कि जदयू नवगठित आरएलजेडी में विलय कर सकती है।

पटना: भाजपा ने सोमवार को दावा है किया कि उपेंद्र कुशवाहा का नई पार्टी ‘राष्ट्रीय लोकतांत्रिक जनता दल’ (आरएलजेडी) गठित करना, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में पहला बड़ा विद्रोह है। 

भाजपा ने जदयू को लेकर क्या दावा किया है

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक बयान में कहा है कि इसके साथ ही नीतीश कुमार के संन्यास लेने की उलटी गिनती शुरू हो गई है। उन्होंने दावा किया है कि नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी को विश्वास में लिए बिना राजद के तेजस्वी प्रसाद यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, जिससे जदयू का कोई विधायक संतुष्ट नहीं है। 

ऐसे में सुशील ने दावा किया है कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधायक विधानसभा की सदस्यता छिन जाने के डर से उत्तराधिकारी घोषित करने के विरुद्ध बोल नहीं पा रहे लेकिन तेजस्वी को नेता मानने के लिए कोई तैयार नहीं है। हालांकि, भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील ने कुशवाहा की राजग में वापसी की संभावना पर कुछ भी कहने से परहेज किया है। 

जदयू नवगठित आरएलजेडी में कर सकती है विलय- निखिल आनंद 

वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और पार्टी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव निखिल आनंद ने कुशवाहा को नीतीश कुमार से ‘‘नैतिक और वैचारिक रूप से श्रेष्ठ’’ बताते हुए एक बयान जारी कर भविष्यवाणी की है कि जदयू नवगठित आरएलजेडी में विलय कर सकती है। 

दिलचस्प बात यह है कि कुशवाहा मार्च 2021 में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (जिसके वह अध्यक्ष थे) का विलय करते हुए जदयू में वापस आ गए थे। उनकी वापसी को नीतीश कुमार द्वारा 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के बाद ‘‘लव-कुश’’ (कुर्मी-कोईरी) जनाधार को मजबूत करने के प्रयास के रूप में देखा गया था। 

Web Title: BJP claims Kushwaha formation of new party first major rebellion Janata Dal United may merge with newly formed RLJD

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे