दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा चलाए गए एंटी-रोमियो स्क्वायड का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए अच्छी मुहिम है। इसे दिल्ली में भी शुरू किया जाना चाहिए।
एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक मनोज तिवारी ने कहा कि एंटी रोमियो स्क्वॉयड (Anti Romeo Squad) एक बहुत ही अच्छी बात है। इसे उत्तर प्रदेश मे एक बार फिर शुरु किया जा रहा है। जिसका सभी को स्वागत करनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इसे दिल्ली में भी शुरु करना चाहिए।
बता दें कि साल 2017 में यूपी में योगी आदित्यनाथ सत्ता में आने के बाद महिलाओं का पीछा करने वालों और छेड़खानी करने वालों पर लगाम लगाने के लिये एंटी रोमियो स्क्वायड गठित किए गए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक योगी सरकार यूपी में फिर से 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक यह अभियान चलाने वाली है। इस विशेष अभियान के तहत प्रशासन द्वारा गठित की गई टीमें स्कूल और कॉलेजों में जाकर भी छात्राओं को जागरुक करें