नंदीग्राम से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी अपराधियों को दे रहे हैं पनाह : टीएमसी ने आयोग से कहा
By भाषा | Updated: March 23, 2021 18:54 IST2021-03-23T18:54:06+5:302021-03-23T18:54:06+5:30

नंदीग्राम से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी अपराधियों को दे रहे हैं पनाह : टीएमसी ने आयोग से कहा
कोलकाता, 23 मार्च तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी पर नंदीग्राम में ‘‘अपराधियों को पनाह देने’’ का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में शिकायत की है, जहां उनका मुकाबला पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से है।
राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने यह आरोप भी लगाया कि इस हाई-प्रोफाइल निर्वाचन क्षेत्र के बाहर के लोग चार स्थानों पर रह रहे हैं।
टीएमसी ने शुभेंदु अधिकारी पर इन स्थलों में से एक का दौरा करने का भी आरोप लगाया।
यह पत्र 22 मार्च को लिखा गया है। पत्र में कहा गया है, ‘‘यह हमारे संज्ञान में आया है कि नंदीग्राम में भाजपा के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी अपराधियों को पनाह दे रहे हैं।’’
टीएमसी के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने पत्र में आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने चुनाव आयोग से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की।
पत्र में कहा गया है, ‘‘हम आपसे तत्काल हस्तक्षेप करने और पुलिस को इसके लिए तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश देने का अनुरोध करते हैं कि शुभेंदु अधकारी द्वारा रखे गए और प्रश्रय दिये गए सभी बाहरी असामाजिक तत्वों को तुरंत पकड़ा जाए।’’
नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में एक अप्रैल को मतदान होना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।