"बीजेपी मेरा पद और घर ले सकती है या मुझे जेल में डाल सकती है, लेकिन...," वायनाड में बोले राहुल गांधी

By रुस्तम राणा | Updated: April 11, 2023 18:43 IST2023-04-11T18:01:10+5:302023-04-11T18:43:44+5:30

वायनाड में राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा, सांसद सिर्फ एक टैग या पद है और बीजेपी मेरा टैग, पद और घर ले सकती है या मुझे जेल में डाल सकती है, लेकिन वे मुझे वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने से नहीं रोक सकते।

BJP can take my tag, position, and house or put me in jail says Congress leader rahul Gandhi in Wayanad | "बीजेपी मेरा पद और घर ले सकती है या मुझे जेल में डाल सकती है, लेकिन...," वायनाड में बोले राहुल गांधी

"बीजेपी मेरा पद और घर ले सकती है या मुझे जेल में डाल सकती है, लेकिन...," वायनाड में बोले राहुल गांधी

Highlightsराहुल गांधी ने कहा, बीजेपी के मंत्रियों ने संसद में मेरे बारे में झूठ बोला और मुझे बोलने नहीं दिया गया। कांग्रेस नेता ने कहा, वे (बीजेपी) मुझे वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने से नहीं रोक सकतेउन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि उन्होंने मेरा घर ले लिया, मैं उस घर में रहकर संतुष्ट नहीं था

वायनाड (केरल): कांग्रेस नेता और वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी मंगलवार को केरल के वायनाड पहुंचे। उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी दिखाई दीं। जहां दोनों ने पहले एक रोड शो में हिस्सा लिया। इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अपनी सदस्यता गंवा देने को लेकर केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर हमला बोला। 

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा, सांसद सिर्फ एक टैग या पद है और बीजेपी मेरा टैग, पद और घर ले सकती है या मुझे जेल में डाल सकती है, लेकिन वे मुझे वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने से नहीं रोक सकते। उन्हें लगता है कि वे मेरे घर पुलिस भेजकर मुझे डरा देंगे...मुझे खुशी है कि उन्होंने मेरा घर ले लिया। मैं उस घर में रहकर संतुष्ट नहीं था। 

उन्होंने कहा, बीजेपी के मंत्रियों ने संसद में मेरे बारे में झूठ बोला और मुझे बोलने नहीं दिया गया। मैं स्पीकर के पास भी गया लेकिन फिर भी मुझे बोलने नहीं दिया गया...जितना वो मुझ पर हमला करेंगे, उतना ही मैं एक ही बात पर बोलूंगा...लेकिन मैं रुकूंगा नहीं' यह अयोग्यता वायनाड के लोगों के साथ मेरे रिश्ते को और गहरा करेगी।

अपने संबोधन में राहुल गांधी ने अडानी मुद्दे पर एकबार फिर से पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा,  मैंने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि आप अडानी के साथ अपने संबंध के बारे में बताएं...मैंने पूछा कि आपका अडानी के साथ क्या संबंध हैं? लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसका जवाब नहीं दिया। 

Web Title: BJP can take my tag, position, and house or put me in jail says Congress leader rahul Gandhi in Wayanad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे