भाजपा की बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक
By भाषा | Updated: June 23, 2021 19:11 IST2021-06-23T19:11:38+5:302021-06-23T19:11:38+5:30

भाजपा की बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक
लखनऊ, 23 जून भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी के उत्तर प्रदेश मामलों के प्रभारी राधा मोहन सिंह ने बुधवार को यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बूथ स्तरीय बैठक की।
पार्टी के एक नेता के अनुसार, बूथ स्तरीय बैठक 23 जून से छह जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रमों के लिये आयोजित की गई थी।
प्रदेश भाजपा ने मंगलवार को कहा था कि पार्टी द्वारा 23 जून को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से प्रारम्भ होकर छह जुलाई तक चलने वाले वृहद वृक्षारोपण अभियान को बूथ स्तर पर संचालित करने तथा इसमें सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ जन सामान्य को भी जोड़ा जायेगा । बैठक में 25 जून को आपातकाल घोषित होने के दिन पर पार्टी द्वारा जिला स्तर पर आपातकाल के काले दिन विषय को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया था।
इस बीच बुधवार को प्रदेश भाजपा ने ट्वीट करके बताया, ''उप्र भाजपा प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह और उप्र भाजपा के महासचिव (संगठन) सुनील बंसल ने पार्टी प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश मीडिया टीम के नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं प्रवक्ताओं के साथ आयोजित एक बैठक को संबोधित किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।