भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संसदीय बोर्ड की बैठक शुक्रवार देर शाम हुई। बैठक के बाद बीजेपी जनरल सेक्रेटरी भूपेंद्र यादव ने बताया कि बीजेपी और झारखंड में सुदेश महतो की पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट युनियन (आजसू) के गठबंधन पर मुहर लग गई है।
बीजेपी जनरल सेक्रेटरी भूपेंद्र यादव ने बताया कि बीजेपी झारखंड के 14 लोकसभा सीटों में से 13 लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। वहीं, आजसू सिर्फ एक लोकसभा सीट गिरिडीह से चुनाव लड़ेगी। हालांकि बीजेपी ने अभी उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किए हैं।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिहं और अरुण जेटली सहित बोर्ड के के अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया।
संसदीय बोर्ड की इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों और पार्टी के प्रचार अभियान का जायजा लिया गया। बीजेपी संसदीय बोर्ड की यह बैठक ऐसे समय में हुई जब सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष के बीच बालाकोट में वायुसेना की कार्रवाई को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।
समझा जा रहा है कि इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर भी चर्चा की गई है। लेकिन अभी सिर्फ झारखंड के बारे में जानकारी दी गई।
झारखंड में कांग्रेस पहले ही कर चुकी है 'महागठबंधन'
झारखंड लोक सभा चुनाव में महागठबंधन के फैसला 2019 के फरवरी में ही हो गया है। लोक सभा चुनाव में कांग्रेस 7 सीटों पर तो झामुमो 4 झाविमो 2 और राजद 1 सीट पर चुनाव लड़ेंगे। लेकिन विधानसभा में सबसे ज्यादा सीटे झामुमो को दी जाएगी। गठबंधन के बाद सामने आई जानकारियों को मुताबिक (अभी तक) 14 लोक सभा सीटों में से राजमहल, दुमका और गिरिडीह से झामुमो है। कांग्रेस लोहरदगा, खूंटी, रांची, धनबाद और जमशेदपुर से प्रत्याशी खड़े करेगी। बाकी सीटों पर अभी फैसला नहीं आया है।