कोलकाता में ममता बनर्जी की अगुवाई में हो रहे करीब 20 बीजेपी विरोधी पार्टियां की रैली को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने हमला बोला है। कोलकाता में हो रहे विपक्ष दलों की रैली को लेकर बीजेपी की ओर से सांसद राजीव प्रताप रुडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन पीएम मोदा को रोकने के हो रहा है। इसके साथ ही बीजेपी ने इस रैली में शामिल बीजेपी के बागी नेताओं जैसे अरुण शौरी, शत्रुघ्न सिन्हा और यशवंत सिन्हा पर भी हमला बोला है।
विपक्ष दलों की बैठक में शामिल हुए बीजेपी के नेताओं पर निशाना साधते हुए बीजेपी कहा कि कुछ लोग मौकापरस्त होते हैं और कुछ लोगों की इच्छाएं बहुत बड़ी है। बीजेपी ने अपने ही पार्टी के नेता शत्रुघ्न सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी सिन्हा पर फैसला करेगी पार्टी कि उन्हें पार्टी से निकालना होगा या पार्टी के अंदर रखना होगा। बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी के नेता हैं।
राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि कोलकाता में सिद्धांत विहीन नेताओं की संगोष्ठा हो रही है। उधर आज तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक विशाल रैली का आवाहन किया है। ममता बनर्जी की अगुवाई में करीब 20 बीजेपी विरोधी पार्टियां मंच साझा करेंगी। ममता बनर्जी ने दावा किया है कि 19 जनवरी को आयोजित हो रही विशाल रैली लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए 'ताबूत की कील' साबित होगी और चुनाव में क्षेत्रीय दलों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।