भाजपा का नवीन पटनायक पर हमला, कहा- पश्चिमी ओडिशा के लोगों को छला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 4, 2019 03:48 PM2019-06-04T15:48:00+5:302019-06-04T15:48:00+5:30

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और बरगढ़ संसदीय सीट से नवनिर्वाचित सांसद सुरेश पुजारी ने कहा ''बिजेपुर विधानसभा सीट से इस्तीफा देकर नवीन पटनायक ने पश्चिमी ओडिशा के लोगों के साथ छल किया है.''

BJP attacks on Naveen Patnayak for political fraud to western odisha | भाजपा का नवीन पटनायक पर हमला, कहा- पश्चिमी ओडिशा के लोगों को छला

भाजपा का नवीन पटनायक पर हमला, कहा- पश्चिमी ओडिशा के लोगों को छला

Highlightsपटनायक ने बिजेपुर और हिंजिली, दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ा और जीता था.रविवार को उन्होंने बिजेपुर सीट से इस्तीफा दे दिया.

बिजेपुर विधानसभा सीट से ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के इस्तीफे के मद्देनजर भाजपा ने उन पर पश्चिमी क्षेत्र के लोगों के साथ छल करने का आरोप लगाया है.

पटनायक ने बिजेपुर और हिंजिली, दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ा और जीता था. रविवार को उन्होंने बिजेपुर सीट से इस्तीफा दे दिया.

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और बरगढ़ संसदीय सीट से नवनिर्वाचित सांसद सुरेश पुजारी ने कहा ''बिजेपुर विधानसभा सीट से इस्तीफा देकर नवीन पटनायक ने पश्चिमी ओडिशा के लोगों के साथ छल किया है.''

पुजारी ने कहा कि जब पटनायक ने बिजेपुर से चुनाव लड़ने का फैसला किया, तब पूरे पश्चिमी ओडिशा के लोगों की उनसे बड़ी उम्मीदें बंध गई थीं. अब लोग खुद को छला हुआ महसूस कर रहे हैं.

पटनायक ने गंजाम जिले की अपनी हिंजिली सीट से इस्तीफा नहीं दिया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जयनारायण मिश्रा ने भी फैसले को लेकर मुख्यमंत्री पर नाराजगी जाहिर की.

उन्होंने कहा ''यह समझना मुश्किल है कि पटनायक ने बिजेपुर से चुनाव लड़ने का फैसला क्यों किया और अब इस सीट से इस्तीफा भी दे दिया.''

पटनायक पर बरसों से पश्चिमी ओडिशा के साथ छल करने का आरोप लगाते हुए मिश्रा ने कहा कि बिजेपुर सीट से इस्तीफा देने से पहले पटनायक ने जिस विशेष पैकेज का ऐलान किया था वह केवल इस क्षेत्र के लोगों के लिए छलावा था.

30 मई को पटनायक ने बिजेपुर विधानसभा सीट के लिए 1,330 करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान किया था जिसमें 34,000 लोगों को पक्का मकान मुहैया कराने की योजना शामिल थी.

बीजद ने आरोप खारिज किए

इन आरोपों को खारिज करते हुए बीजद नेता और स्वास्थ्य मंत्री नवकिशोर दास ने कहा कि मुख्यमंत्री बिजेपुर की अवहेलना नहीं करेंगे, क्योंकि वह पहले कह चुके हैं कि इस क्षेत्र का विकास उनकी जिम्मेदारी है.

Web Title: BJP attacks on Naveen Patnayak for political fraud to western odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे