भाजपा का आप सरकार पर हमला, कहा- दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के अहंकार को कर देगी चकनाचूर

By मनाली रस्तोगी | Published: August 22, 2022 01:49 PM2022-08-22T13:49:51+5:302022-08-22T13:53:20+5:30

दिल्ली आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि उनकी पार्टी ने आम आदमी पार्टी के "भ्रष्टाचार" का खुलासा किया है।

BJP attack AAP govt says Arvind Kejriwal's arrogance will be shattered by people of Delhi | भाजपा का आप सरकार पर हमला, कहा- दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के अहंकार को कर देगी चकनाचूर

भाजपा का आप सरकार पर हमला, कहा- दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के अहंकार को कर देगी चकनाचूर

Highlightsभाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि उनकी पार्टी ने आम आदमी पार्टी के "भ्रष्टाचार" का खुलासा किया है।मनीष सिसोदिया के आवास पर हाल ही में सीबीआई की छापेमारी को लेकर आप और भाजपा के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है।भाटिया ने कहा कि भाजपा आप के भ्रष्टाचार और कट्टर बेईमानी को मजबूती से उजागर कर रही है।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के 'अहंकार' को राष्ट्रीय राजधानी की जनता चकनाचूर कर देगी, जिनके सवालों का वह जवाब नहीं दे रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने आम आदमी पार्टी (आप) के "भ्रष्टाचार" का खुलासा किया है।

दिल्ली आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर हाल ही में सीबीआई की छापेमारी को लेकर आप और भाजपा के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है। भाटिया ने कहा, "भाजपा आप के भ्रष्टाचार और कट्टर बेईमानी को मजबूती से उजागर कर रही है। साफ हो गया है कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के पास लोगों के सवालों का कोई जवाब नहीं है।"

उन्होंने सिसोदिया के ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा, "केजरीवाल जी अगर आप ईमानदार हैं तो जनता जो सवाल पूछ रही है उसका जवाब आप दीजिए। 24 घंटे बाद एक ट्वीट पोस्ट किया गया और उसमें भी वही बकवास।" सिसोदिया ने सोमवार को दावा किया था कि अगर वह भाजपा में शामिल होते हैं तो पार्टी उनके खिलाफ सभी सीबीआई और ईडी मामलों को बंद कर देगी। उनका कहना है कि ऐसी पेशकर लेकर भाजपा उनके पास आई थी।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार की आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं के संबंध में मनीष सिसोदिया के आवास सहित 31 स्थानों पर छापेमारी की थी। सिसोदिया नीति के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी में नामित 15 लोगों और संस्थाओं में शामिल हैं।

Web Title: BJP attack AAP govt says Arvind Kejriwal's arrogance will be shattered by people of Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे