कांग्रेस का आरोप- मणिपुर में जारी जातीय हिंसा को और लंबा करने में लगी हुई है भाजपा, पीएम मोदी को भी घेरा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: June 19, 2023 02:44 PM2023-06-19T14:44:00+5:302023-06-19T14:45:20+5:30

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने ट्विटर पर मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर कहा कि जो भी दिन बीत रहा है वो ये विश्वास दिला रहा है कि पीएम मोदी और बीजेपी समाधान के बजाय संघर्ष को और लंबा करने में लगी हुई है।

BJP are interested in prolonging Manipur crisis Congress allegation on pm modi | कांग्रेस का आरोप- मणिपुर में जारी जातीय हिंसा को और लंबा करने में लगी हुई है भाजपा, पीएम मोदी को भी घेरा

मणिपुर में 3 मई से जारी हिंसा अब भी जारी है

Highlightsमणिपुर में जारी जातीय हिंसा को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधाकेसी वेणुगोपाल ने कहा- मणिपुर जल रहा है और पीएम अमेरिका जा रहे हैंकहा- बीजेपी समाधान के बजाय संघर्ष को और लंबा करने में लगी हुई है

नई दिल्ली: मणिपुर में जारी जातीय हिंसा को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पिछले 50 दिनों से राज्य जल रहा है लेकिन पीएम सबकुछ नजरअंदाज करते हुए विदेश यात्रा पर जा रहे हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने ट्विटर पर मणिपुर में जारी हिंसा और पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर लिखा,  "मणिपुर में सैकड़ों लोग मारे गए, हजारों लोग बेघर हो गए, अनगिनत चर्च और पूजा स्थलों को नष्ट कर  दिया गया है। अब हिंसा मिजोरम में भी फैल रही है। पिछले कई दिनों से मणिपुर के नेता पीएम से मामले में हस्तक्षेप करने के लिए समय की मांग कर रहे हैं। जो भी दिन बीत रहा है वो ये विश्वास दिला रहा है कि पीएम मोदी और बीजेपी समाधान के बजाय संघर्ष को और लंबा करने में लगी हुई है।" 

केसी वेणुगोपाल ने कहा कि विश्वगुरु पीएम मोदी मणिपुर की बात कब सुनेंगे? "शांति की एक सीधी-सादी अपील करने के लिए वो देश से कब बात करेंगे? इतना ही नहीं उन्होंने ये भी सवाल किया कि पीएम मोदी कब केंद्रीय गृह मंत्री और मणिपुर के मुख्यमंत्री से शांति स्थापित करने में विफल रहने के लिए जवाबदेही मांगेंगे?" 

बता दें कि मणिपुर में 3 मई से जारी हिंसा अब भी जारी है। एक दिन पहले ही इंफाल पश्चिम के इरिंगबाम थाने पर सैकड़ों लोगों की भीड़ ने हथियार लूटने की कोशिश की, हालांकि सुरक्षाबलों ने उन्हें खदेड़ दिया। इस दौरान भीड़ की ओर से फायरिंग भी की गई। इससे पहले बीजेपी के एक केंद्रीय मंत्री का घर जला दिया गया था।  सेना, असम राइफल्स और मणिपुर रैपिड एक्शन फोर्स स्थिति संभालने में जुटी हैं लेकिन फिर भी स्थिति बार बार बिगड़ रही है। 

 पूर्व आर्मी चीफ वीपी मलिक भी  PM मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दखल देने की अपील कर चुके हैं। मणिपुर से ही आने वाले रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एल निशिकांत सिंह ने राज्य के हालात को  सीरिया-लेबनान जैसा बताया था।

Web Title: BJP are interested in prolonging Manipur crisis Congress allegation on pm modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे