भाजपा की प्रदेश इकाइयों में जल्द देखने को मिलेगा बदलाव, मंडल और जिला स्तर पर दिखेंगे नए चेहरों को मिल सकती है जिम्मेदारी

By भाषा | Published: August 14, 2019 05:59 AM2019-08-14T05:59:58+5:302019-08-14T05:59:58+5:30

अभियान 11 सितंबर से शुरू होगा, जिसके बाद देश भर में 30 सितंबर तक पार्टी की बूथ कमेटी के सदस्यों और प्रमुखों का चुनाव होगा।

BJP Announces Schedule for Its Organisational Polls Starting From September 11 | भाजपा की प्रदेश इकाइयों में जल्द देखने को मिलेगा बदलाव, मंडल और जिला स्तर पर दिखेंगे नए चेहरों को मिल सकती है जिम्मेदारी

प्रतीकात्मक फोटो

भाजपा ने पार्टी में सांगठनिक बदलाव के कार्यक्रम के बारे में मंगलवार को कहा कि पार्टी की प्रदेश इकाइयों के अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चुनाव एक से 15 दिसंबर के बीच होगा । पार्टी ने एक बयान में कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह के नेतृत्व वाली उसकी राष्ट्रीय चुनाव समिति ने मंगलवार को बैठक की और विभिन्न स्तरों पर सांगठनिक चुनावों के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया।

अभियान 11 सितंबर से शुरू होगा, जिसके बाद देश भर में 30 सितंबर तक पार्टी की बूथ कमेटी के सदस्यों और प्रमुखों का चुनाव होगा। इसके बाद मंडल स्तर पर और फिर जिला स्तर पर क्रमश: 11-31 अक्टूबर और 11-30 नवंबर तक चुनाव होगा।

पुनर्गठित राष्ट्रीय परिषद बनने के बाद यह पार्टी के नये अध्यक्ष का चुनाव करने या उस समय तक किसी को नामित किया जाता है तो उसे मंजूरी देने के लिए बैठक करेगी।

Web Title: BJP Announces Schedule for Its Organisational Polls Starting From September 11

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे