ठळक मुद्देइन दोनों सीटों पर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 7 फरवरी है। 8 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।
नई दिल्लीः भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल विधानसभा के एक-एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश की लुमला सीट से त्सेरिंग ल्हामू को उम्मीदवार बनाया है। वहीं पश्चिम बंगाल की सागरदिघी से दिलीप साहा को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
इन दोनों सीटों पर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 7 फरवरी है। वहीं 8 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवारों के पास 10 फरवरी तक नामांकन वापस लेने का समय होगा। गौरतलब है कि इन दोनों सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा। परिणाम 2 मार्च को घोषित होंग।