त्रिपुरा में BJP 2 तिहाई बहुमत से आगे, राम माधव बोले- मिला PM मोदी की मेहनत का फल

By भारती द्विवेदी | Updated: March 3, 2018 13:31 IST2018-03-03T12:10:05+5:302018-03-03T13:31:22+5:30

अगर त्रिपुरा में बीजेपी सरकार बनाती है तो आजादी के बाद के त्रिपुरा के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब वहां बीजेपी की सरकार बनेगी।

Bjp ahead in tripura with 2/3 majority, Ram Madhav says PM modi's hard work paid off | त्रिपुरा में BJP 2 तिहाई बहुमत से आगे, राम माधव बोले- मिला PM मोदी की मेहनत का फल

त्रिपुरा में BJP 2 तिहाई बहुमत से आगे, राम माधव बोले- मिला PM मोदी की मेहनत का फल

अगरतला, 3 मार्च: पूर्वोत्तर में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम लगभग आ गए हैं। त्रिपुरा में जहां बीजेपी 40 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं लेफ्ट 19 सीटों पर आगे है। मेघालय में कांग्रेस और एनपीपी में टक्कर चल रही है। नागलैंड की 60 विधानसभा सीटों के लिए बीजेपी और एनपीएफ की टक्कर चल रही है। त्रिपुरा में बीजेपी को 2 तिहाई बहुमत मिलते दिख रहा है। 

त्रिपुरा के अगरतला से बीजेपी नेता राम माधव ने प्रेस कांफ्रेंस करके बीजेपी की जीत पर खुशी जाहिर की है। अगर त्रिपुरा में बीजेपी सरकार बनाती है तो त्रिपुरा में पहली बार बीजेपी की सरकार बनेगी।


मीडिया से बात करते हुए राम माधव ने कहा है कि ये एक क्रांतिकारी परिणाम है। त्रिपुरा के सुंदरी माता की कृपा, राज्य के लोग, पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रधानमंत्री की मेहनत का परिणाम है ये।


राम माधव ने क्या कहा

- त्रिपुरा जीत के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेहनत। कार्यकर्ताओं की भूमिका प्रशंसनीय रही है।

- त्रिपुरा की जनता ने परिवर्तन पर मुहर लगाई है।
- त्रिपुरा के रूझानों से पार्टी संतुष्ट है।
- त्रिपुरा में बीजेपी 40 से ज्यादा सीटें जीतकर बनाएंगी सरकार।

बता दें कि राज्य में दो दशकों से ज्यादा समय से वामपंथी शासन है। सीपीएम नेता माणिक सरकार राज्य के मुख्यमंत्री हैं। सीपीएम राज्य में लगातार सात बार विधान सभा चुनाव जीत चुकी है। पार्टी को यकीन है कि वो आठवीं बार भी चुनावी जीत हासिल करेगी। त्रिपुरा में माणिक सरकार दो दशकों से ज्यादा समय से राज्य के मुख्यमंत्री हैं। 

English summary :
The results of the assembly elections in the North-East have almost come. In Tripura, where BJP is leading in 40 seats, Left is ahead in 19 seats. Congress and NPP are giving tough fight in Meghalaya. There is a collision between BJP and NPF for 60 Assembly seats in Nagaland. In Tripura, BJP seems to get a two-thirds majority.


Web Title: Bjp ahead in tripura with 2/3 majority, Ram Madhav says PM modi's hard work paid off

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे