मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के किसी प्रयास को बर्दाश नहीं करेगी बीजद : दास

By भाषा | Updated: December 21, 2020 12:49 IST2020-12-21T12:49:13+5:302020-12-21T12:49:13+5:30

BJD will not tolerate any attempt to tarnish Chief Minister's image: Das | मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के किसी प्रयास को बर्दाश नहीं करेगी बीजद : दास

मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के किसी प्रयास को बर्दाश नहीं करेगी बीजद : दास

भुवनेश्वर, 21 दिसम्बर ओडिशा की सत्तारूढ़ पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेता प्रणब प्रकाश दास ने कहा कि पार्टी मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की छवि खराब करने के किसी भी प्रयास को बर्दाश नहीं करेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी राज्य के प्रति केन्द्र के ‘‘ लापरवाही भरे और नकारात्मक रवैया’’ से लड़ेगी।

पार्टी के महासचिव (संगठन) एवं जाजपुर से विधायक प्रणब प्रकाश दास ने रविवार को बीजद की राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्रीय संगठन पटनायक की साफ छवि का धूमिल करने के किसी प्रयास को बर्दाश नहीं करेगा।

पटनायक के बाद पार्टी में दूसरे स्थान पर माने जाने वाले दास ने गोपालपुर के विधायक प्रदीप पाणिग्रही की जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तारी के संदर्भ में यह बयान दिया। उन पर ‘‘जन-विरोधी’’ गतिविधियों में शामिल होने का भी आरोप है।

पाणिग्रही एक समय पर पटनायक के काफी करीबी थे और कई वर्षों तक उन्होंने हिन्जिली विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर भी काम किया है। नौकरी घोटाले में नाम सामने आने के बाद बीजद ने उन्हें बर्खास्त कर दिया था।

इसके बाद ही विपक्षी दलों ने पटनायक पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए थे।

दास ने पार्टी के सदस्यों से मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के अच्छे कामों को लोगों तक पहुंचाने को भी कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJD will not tolerate any attempt to tarnish Chief Minister's image: Das

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे