बीजद विधायक ने अपनी ही पार्टी पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया
By भाषा | Updated: November 2, 2021 17:58 IST2021-11-02T17:58:22+5:302021-11-02T17:58:22+5:30

बीजद विधायक ने अपनी ही पार्टी पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया
भुवनेश्वर, दो नवंबर बीजू जनता दल (बीजद) उपाध्यक्ष सौम्य रंजन पटनायक ने यह दावा कर अपनी पार्टी को फिर से सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया कि पार्टी मंत्री डीएस मिश्रा को लेकर ''दोहरा'' मापदंड अपना रही है, जिन पर कालाहांडी में शिक्षक की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को संरक्षण देने का आरोप है।
पटनायक ने कहा कि पांच साल पहले अक्टूबर 2016 में भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में आग लगने की घटना में 22 लोगों की मौत के बाद तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री अतनु एस नायक को इस्तीफा देना पड़ा था।
महज पांच दिन पहले ओडिया दैनिक में पटनायक के एक लेख से पार्टी के नेताओं की भौहें तन गई थीं, जिसमें उन्होंने सवाल किया था कि क्या मुख्यमंत्री तथा बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक की विचारधारा समय के साथ बदल गई है। सोमवार को उन्होंने एक और लेख लिखा, जिसमें उन्होंने डीएस मिश्रा मामले में पार्टी पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया।
विधायक तथा कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री जे बी पटनायक के दामाद सौम्य ने लिखा, ''नायक ने नैतिक आधार पर इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने पार्टी और सरकार की छवि बरकरार रखने के लिये इस्तीफा दे दिया था जबकि आग की घटना में उनकी कोई भी भूमिका नहीं थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।