महाराष्ट्र, मप्र और छत्तीसगढ़ में पॉल्ट्री के पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि

By भाषा | Updated: January 21, 2021 19:54 IST2021-01-21T19:54:31+5:302021-01-21T19:54:31+5:30

Bird flu confirmed in poultry birds in Maharashtra, MP and Chhattisgarh | महाराष्ट्र, मप्र और छत्तीसगढ़ में पॉल्ट्री के पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि

महाराष्ट्र, मप्र और छत्तीसगढ़ में पॉल्ट्री के पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि

नयी दिल्ली, 21 जनवरी केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुछ और पॉल्ट्री फार्म के पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।

अब तक छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब के कई पॉल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है।

मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र के ठाणे, यवतमाल, वर्धा, गोंडिया, अहमदनगर और हिंगोली जिलों के पॉल्ट्री फार्म से लिए गए नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले और छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पॉल्ट्री फार्म के पक्षियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।

बहरहाल, उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के हदहा, सिंकदरपुर-करण में इस बीमारी की पुष्टि हुई है।

मंत्रालय के मुताबिक, प्रभावित इलाकों में नियंत्रण एवं रोकथाम अभियान चल रहा है।

हालात पर निगरानी के लिए गठित केंद्रीय दल महाराष्ट्र के परभनी जिले का दौरा कर चुका है।

अब तक 10 राज्यों छत्तीसगढ़, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और पंजाब में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bird flu confirmed in poultry birds in Maharashtra, MP and Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे