बीरभूम हिंसा पर अखिलेश, प्रियंका, राहुल चुप क्यों हैं?, भाजपा नेता ने घेरा, कहा- ममता बनर्जी की सरकार गुनहगारों की सरकार है

By अनिल शर्मा | Published: March 25, 2022 01:36 PM2022-03-25T13:36:54+5:302022-03-25T13:38:49+5:30

किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बलिया के सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम में ‘लोगों को जिंदा जला देने’ की घटना पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव की चुप्पी पर सवाल उठाया।

Birbhum violence BJP leader Virendra Singh Mast surrounded for akhilesh priyanka silence | बीरभूम हिंसा पर अखिलेश, प्रियंका, राहुल चुप क्यों हैं?, भाजपा नेता ने घेरा, कहा- ममता बनर्जी की सरकार गुनहगारों की सरकार है

बीरभूम हिंसा पर अखिलेश, प्रियंका, राहुल चुप क्यों हैं?, भाजपा नेता ने घेरा, कहा- ममता बनर्जी की सरकार गुनहगारों की सरकार है

Highlightsबलिया के सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम में ‘लोगों को जिंदा जला देने की घटना पर अपनी भड़ास निकालीभाजपा नेता ने हिंसा पर अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाए सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने ममता बनर्जी की सरकार को गुनहगारों की सरकार करार दिया

बलियाः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बलिया के सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम में ‘लोगों को जिंदा जला देने’ की घटना पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार गुनहगारों की सरकार है तथा आने वाले समय में बनर्जी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा ।

वीरेंद्र सिंह मस्‍त ने गुरुवार शाम को अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में पश्चिम बंगाल के बीरभूम में लोगों को जिंदा जला देने के घटना को मानवता के प्रति अपराध करार दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं की देश में कोई जगह नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इस निर्मम घटना पर सेकुलर दलों के नेताओं की चुप्पी पर आश्चर्य व्यक्त किया। उन्होंने कहा ''उत्तर प्रदेश में छोटी-छोटी घटनाओं पर हाय तौबा मचाने वाली प्रियंका गांधी वाद्रा , भाजपा को बार-बार घेरने का प्रयास करने वाले राहुल गांधी एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस घटना पर क्यों चुप हैं, यह उन्हें जनता को बताना चाहिए।''

भाजपा सांसद ने ममता बनर्जी की सरकार को गुनहगारों की सरकार करार देते हुए कहा कि आने वाले समय में इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में रामपुरहाट के बोगतुई गांव में मंगलवार को तड़के करीब एक दर्जन मकानों में कथित तौर पर आग लगा देने से दो बच्चों समेत कुल आठ लोगों की जल जाने से मौत हो गयी। 

Web Title: Birbhum violence BJP leader Virendra Singh Mast surrounded for akhilesh priyanka silence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे