तृणमूल के बीरभूम जिला अध्यक्ष को शुक्रवार सुबह सात बजे तक कड़ी निगरानी में रखा जाएगा: अधिकारी

By भाषा | Published: April 27, 2021 06:00 PM2021-04-27T18:00:01+5:302021-04-27T18:00:01+5:30

Birbhum district president of Trinamool will be kept under strict surveillance till 7 am on Friday: officials | तृणमूल के बीरभूम जिला अध्यक्ष को शुक्रवार सुबह सात बजे तक कड़ी निगरानी में रखा जाएगा: अधिकारी

तृणमूल के बीरभूम जिला अध्यक्ष को शुक्रवार सुबह सात बजे तक कड़ी निगरानी में रखा जाएगा: अधिकारी

कोलकाता, 27 अप्रैल निर्वाचन आयोग ने तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को शाम पांच बजे से शुक्रवार सुबह सात बजे तक के लिए कड़ी निगरानी में रखा है।

इस संबंध में एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ‘‘मंडल के खिलाफ अनेक शिकायतें मिलीं’’ जिनके कारण उन्हें कड़ी निगरानी में रखने का फैसला किया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘विभिन्न स्रोतों से मिले फीडबैक और डीईओ तथा एसपी, बीरभूम की रिपोर्ट के अनुसार आयोग ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए मंडल को कार्यकारी मजिस्ट्रेट और सीएपीएफ की कड़ी निगरानी में रहने का निर्देश दिया है।’’

इस अवधि में ‘‘तारीख और स्टांप के साथ’’ वीडियोग्राफी की जाएगी।

बीरभूम में विधानसभा चुनाव के अंतिम और आठवें चरण में बृहस्पतिवार को मतदान होना है।

मंडल को 2019 के लोकसभा चुनाव और 2016 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी इसी तरह की निगरानी में रखा गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Birbhum district president of Trinamool will be kept under strict surveillance till 7 am on Friday: officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे