असम में तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की भर्ती के लिए आयोग के गठन के वास्ते विधेयक पेश

By भाषा | Updated: December 20, 2021 18:10 IST2021-12-20T18:10:12+5:302021-12-20T18:10:12+5:30

Bill introduced for the formation of a commission for the recruitment of Class III and IV employees in Assam | असम में तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की भर्ती के लिए आयोग के गठन के वास्ते विधेयक पेश

असम में तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की भर्ती के लिए आयोग के गठन के वास्ते विधेयक पेश

गुवाहाटी, 20 दिसंबर असम सरकार ने अपने अधीन विभिन्न प्रतिष्ठानों और कार्यालयों में तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए सीधी भर्ती हेतु आयोग के गठन के वास्ते सोमवार को एक विधेयक पेश किया।

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा की ओर से उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने विधेयक पेश किया। प्रस्तावित विधेयक में कहा गया है कि तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के उन पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया के नियमन हेतु एक साझा चयन परीक्षा करवाई जाएगी जिनके लिए योग्यता समान है।

विधेयक के अनुसार, इससे भर्ती प्रक्रिया तेज होगी और खर्च कम होगा। इसके अलावा इस विधेयक के जरिये, विभिन्न विभागों के तहत समान पदों के लिए अलग-अलग परीक्षाएं देने वाले उम्मीदवारों को भी राहत मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bill introduced for the formation of a commission for the recruitment of Class III and IV employees in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे