मप्र में बाइक सवार बदमाशों ने 18 लाख रुपये लूटे

By भाषा | Updated: November 24, 2020 19:09 IST2020-11-24T19:09:36+5:302020-11-24T19:09:36+5:30

Bike riding miscreants looted Rs 18 lakh in MP | मप्र में बाइक सवार बदमाशों ने 18 लाख रुपये लूटे

मप्र में बाइक सवार बदमाशों ने 18 लाख रुपये लूटे

शिवपुरी, (मप्र) 24 नवंबर मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में मंगलवार को बाइक सवार तीन बदमाशों में एक युवक के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक कर 18 लाख रुपये लूट लिये।

जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि लूट की यह घटना मंगलवार को दोपहर में उस समय हुई जब एक स्थानीय मिल मालिक का पुत्र राम सिंघल (20) बैंक से 18 लाख रुपये निकालकर अपने दो पहिया वाहन से मिल की ओर जा रहा था।

उन्होंने बताया कि बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसके वाहन को टक्कर मार दी जिससे वह नीचे गिर गया। तभी एक आरोपी ने राम के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक दिया जबकि दूसरे ने नकदी से भरा बैग छीन लिया। वारदात के बाद तीनों घटनास्थल से फरार हो गये।

एसपी ने बताया कि तीनों बदमाश शिवपुरी की ओर भाग निकले जबकि पीड़ित व्यक्ति की गतिविधि पर नजर रखने वाला बदमाशों का चौथा सहयोगी भी वहां से भाग गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिये बैंक के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bike riding miscreants looted Rs 18 lakh in MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे