गोपेश्वर (उत्तराखंड), 12 जुलाई उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली और ग्वालदम के बीच सोमवार को भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में नाले की तेज धार में एक बाइक सवार बह गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थराली के थाना प्रभारी (एसएचओ) ध्वज वीर सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार लोल्टी नाले को पार करने की कोशिश कर रहा था कि तभी वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह तेज धार पानी में बह गया।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया।
एसएचओ ने बताया कि बाइक करीब 100 मीटर आगे जाकर फंस गई थी, लेकिन वह व्यक्ति बह गया। वह अभी तक नहीं मिला है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।