जम्मू में पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए विश्व पर्यटन दिवस पर बाइक रैली की शुरुआत

By भाषा | Updated: September 27, 2021 16:26 IST2021-09-27T16:26:53+5:302021-09-27T16:26:53+5:30

Bike rally started on World Tourism Day to promote tourist places in Jammu | जम्मू में पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए विश्व पर्यटन दिवस पर बाइक रैली की शुरुआत

जम्मू में पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए विश्व पर्यटन दिवस पर बाइक रैली की शुरुआत

जम्मू, 27 सितंबर जम्मू संभाग में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक रैली के तहत साठ मोटरसाइकिल चालकों ने यहां जम्मू तवी गोल्फ कोर्स (जेटीजीसी) से कठुआ जिले के बसोहली तक अपनी यात्रा की शुरुआत की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जम्मू के पर्यटन निदेशालय द्वारा आयोजित बाइक रैली को संभागीय आयुक्त (जम्मू) राघव लंगर और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू) मुकेश सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाई।

लंगर ने जेटीजीसी सिधरा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह मूल रूप से एक पर्यटन प्रचार कार्यक्रम है, जिसमें 60 बाइक सवार अपने अंतिम गंतव्य बसोहली पहुंचने से पहले सुरनसर और मानसर से होकर यात्रा करेंगे। पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की भी योजना बनाई गई है।’’

अधिकारियों ने कहा कि बाइक सवार बसोहली पहुंचने से पहले लगभग 150 किलोमीटर की यात्रा करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bike rally started on World Tourism Day to promote tourist places in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे