उप्र में गंग नहर में गिरी बाइक, महिला की मौत
By भाषा | Updated: June 25, 2021 18:49 IST2021-06-25T18:49:57+5:302021-06-25T18:49:57+5:30

उप्र में गंग नहर में गिरी बाइक, महिला की मौत
मुजफ्फरनगर, 25 जून उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक बाइक के गंग नहर में गिर जाने की घटना में उस पर सवार महिला की मौत हो गयी जबकि उसके पति को बचा लिया गया । पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि यह घटना रतनपुरी पुलिस थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात हुयी जब शालू (23) और उसका पति गौरव त्यागी हरिद्वार से वापस गाजियाबाद लौट रहे थे ।
पुलिस ने बताया कि महिला का शव बरामद कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।