बीकानेर के युवक ने दुनिया की सबसे लंबी पगड़ी बांधने का रिकार्ड बनाया

By भाषा | Published: January 13, 2021 08:29 PM2021-01-13T20:29:16+5:302021-01-13T20:29:16+5:30

Bikaner's young man holds the record for world's longest turban tying | बीकानेर के युवक ने दुनिया की सबसे लंबी पगड़ी बांधने का रिकार्ड बनाया

बीकानेर के युवक ने दुनिया की सबसे लंबी पगड़ी बांधने का रिकार्ड बनाया

जयपुर, 13 जनवरी राजस्थान के बीकानेर जिले के 20 वर्षीय युवक ने विश्व की सबसे लंबी पगड़ी बांधने का रिकार्ड बनाया है और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस में अपना नाम दर्ज करवाया है।

जानकारी के अनुसार 108 शैलियों की पगडी बांधने के लिये अपनी पहचान बनाने वाले पवन व्यास ने 478.5 मीटर (1569 फीट) की सबसे लंबी पगड़ी को हेयर पिन या गोंद का उपयोग किये बगैर बांधकर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस में अपना नाम दर्ज करवाया है।

व्यास ने बताया कि उन्हेांने बताया कि 16 दिसम्बर को उन्होंने रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया था और उन्हें सात जनवरी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।

उन्होंने 2019 में अंगुलियों की टिप्स पर विभिन्न प्रकार की सबसे छोटी एक सेंटीमीटर से तीन सेंटीमीटर की पगडी बनाने का भी रिकार्ड बनाया था।

व्यास ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ‘‘बदलती जीवन शैली के साथ हम जो पहनते है उसमें भी बदलाव आया है। वर्तमान में पगडी पहनने का चलन कम हो रहा है जो कभी लोगो के लिये गर्व की बात थी। मेरा उद्देश्य परम्परा और संस्कृति को जीवित रखना है।’’

वह पिछले 11 वर्षो से यह काम कर रहे हैं और बीकानेर में पिछले चार दशकों से पगड़ी बांधने के कौशल के लिये उनके परिवार को ‘साफे वाले व्यास जी’ नाम से जाना जाता है।

व्यास को उनकी इस उपलब्धि और असाधरण कौशल से शहर का नाम दुनिया के नक्शे पर गौरवान्वित करने के लिये केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राजस्थान के सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री बी डी कल्ला, राजघराने की सदस्या सिद्धी कुमारी ने बधाई दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bikaner's young man holds the record for world's longest turban tying

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे