बीजू पटनायक का प्रतिष्ठित डकोटा विमान शीघ्र ही ओडिशा पहुंचेगा : मंत्री

By भाषा | Updated: July 2, 2021 19:06 IST2021-07-02T19:06:52+5:302021-07-02T19:06:52+5:30

Biju Patnaik's iconic Dakota aircraft will reach Odisha soon: Minister | बीजू पटनायक का प्रतिष्ठित डकोटा विमान शीघ्र ही ओडिशा पहुंचेगा : मंत्री

बीजू पटनायक का प्रतिष्ठित डकोटा विमान शीघ्र ही ओडिशा पहुंचेगा : मंत्री

भुवनेश्वर, दो जुलाई ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को कहा कि कोलकाता स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पड़े पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत बीजू पटनायक के प्रतिष्ठित डकोटा विमान को भुवनेश्वर वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि बीजू पटनायक एक उत्कृष्ट पायलट थे और इंडोनेशिया के पूर्ववर्ती प्रधानमंत्री एवं वहां के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी सुल्तान शहरयार को जंगल में स्थित एक ठिकाने से बचाने के लिए उन्होंने 1947 में अपनी पत्नी ज्ञान पटनायक के साथ डकोटा विमान से जावा तक की उड़ान भरी थी। ज्ञान भी एक पायलट थीं।

इतिहास शोधकर्ता अनिल धीर ने बताया कि इस अभियान को तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के निर्देश पर अंजाम दिया गया था, जिन्होंने डच औपनिवेशिक ताकतों से इंडोनेशिया की स्वतंत्रता के संग्राम को भारत के समानांतर देखा था।

इंडोनेशिया ने आभार जताते हुए बीजू पटनायक की बहादुरी के लिए उन्हें दो बार अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भूमिपुत्र’ से सम्मनित किया था।

प्रदेश के वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री पद्मनाभ बेहरा ने बताया कि हवाई जहाज वापस लाने की राज्य के लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने डकोटा के परिवहन के लिए निविदा जारी की थी।

सूत्रों ने बताया कि कोलकाता की एक कंपनी को विमान को भुवनेश्वर लाने का ठेका दिया गया है। कंपनी को क्षतिग्रस्त हो चुके विमान को सड़क मार्ग से भुवनेश्वर लाने और हवाईअड्डा परिसर में इसे दोबारा संयोजित करने की अनुमति दी गई है।

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र को पत्र लिखकर यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बीजू पटनायक की प्रतिमा के पास विमान को प्रदर्शित करने की अनुमति पहले ही मांग चुकी है।

बीजू पटनायक द्वारा स्थापित कलिंग एअरलाइन के पास 18 डकोटा वीटी-एवीआई विमान है। इनमें से 12 पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। तीन अन्य विमानों में से एक कोलकाता हवाईअड्डे पर, दूसरा मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर और तीसरा इंडोनेशिया में है।

वहीं, एक अधिकारी ने कहा कि तीन अन्य विमानों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biju Patnaik's iconic Dakota aircraft will reach Odisha soon: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे