बिजनौर : पालतू कुत्ते का पीछा करते हुए तेंदुआ घर में घुसा
By भाषा | Updated: February 21, 2021 13:58 IST2021-02-21T13:58:03+5:302021-02-21T13:58:03+5:30

बिजनौर : पालतू कुत्ते का पीछा करते हुए तेंदुआ घर में घुसा
बिजनौर, 21 फरवरी बिजनौर के नावका गांव में पालतू कुत्ते का पीछा करते हुए तेंदुआ घर मे घुस गया। मकान मालिक ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए उसे कमरे में बंद कर दिया और बाद में वन विभाग की टीम ने तेंदुए के पकड़कर अमानगढ़ आरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया।
जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार थाना अफजलगढ़ के गांव नावका में शनिवार शाम रघुवीर प्रजापति के कुत्ते का पीछा करते हुए एक तेंदुआ उनके घर मे घुस गया, परिजनो ने तेंदुआ जिस कमरे में था उसे बाहर से बंद कर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के अनुसार वनकर्मियों को बुलाकर रविवार तड़के तेंदुए को पिंजरे मे बंदकर निकट ही अमानगढ़ आरक्षित वन्य क्षेत्र में छुड़वा दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।