पटना: बिहार में जन सुराज पदयात्रा पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि बिहार की व्यवस्था में ऊपर से लेकर नीचे तक घुन लग चुका है और सब चोर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि गरीब के नाम पर केवल लूट मची हुई है, इसलिए जन सुराज पदयात्रा के माध्यम से वह इस व्यवस्था को बदलने आए हैं। पीके ने कहा कि खाली मुख्यमंत्री बदलने से बिहार नहीं सुधर सकता है।
राघोपुर में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के हुए विरोध पर तंज कसते हुए पीके ने कहा कि इतनी सुरक्षा के बाद भी विरोध हो रहा है। तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जनता जिसे बटन दबाकर नेता बना रही है, वह उनसे पूछने नहीं आ रहा है कि आप किस दुर्दशा में रह रहे हैं? गलती से नेता आ भी गया, तो इतनी सुरक्षा और बड़े स्टेज पर बैठेगा कि जनता से उसकी भेंट ही नहीं हो पाती है।
उन्होंने कहा कि राघोपुर में तेजस्वी यादव की गाड़ी के नीचे कल एक आदमी लेट गया। तेजस्वी यादव के क्षेत्र राघोपुर में 30 साल से एक गांव में सड़क ही नहीं बनी है, जबकि वह खुद ही पथ निर्माण मंत्री हैं और उनके अपने क्षेत्र की यह दशा है। ऐसे में समझ सकते हैं बिहार में कितना विकास हो रहा है?