Bihar Vidhan Sabha: आपके पिता लालू यादव को हमने ही बनाया था?, सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को बच्चा बोलकर कहा- हो गया अब नहीं, कभी ये गलती नहीं...

By एस पी सिन्हा | Updated: March 4, 2025 18:00 IST2025-03-04T17:58:38+5:302025-03-04T18:00:27+5:30

Bihar Vidhan Sabha LIVE: दो बार हो गया मौका दिए एक बार गड़बड़ किया तो हटा दिए दूसरी बार किया तो हटा दिए..अब हो गया अब नहीं... अब कभी ये गलती नहीं करेंगे। 

Bihar Vidhan Sabha LIVE Bihar CM Nitish Kumar says RJD MLA Tejashwi Yadav who made your father Lalu YadavYadav child not done now never mistake see video | Bihar Vidhan Sabha: आपके पिता लालू यादव को हमने ही बनाया था?, सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को बच्चा बोलकर कहा- हो गया अब नहीं, कभी ये गलती नहीं...

photo-ani

Highlightsमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मेरे साथ थे तो कोई बात था, जो था मेरा काम था। तेजस्वी यादव के दावे कि जो भी काम हुआ था उनके ही कार्यकाल में हुआ था को लेकर करारा जवाब दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को बच्चा बोलकर कहा कि आप लोग कुछ नहीं जानते हैं।

Bihar Vidhan Sabha LIVE: बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने तेजस्वी यादव के दावे कि जो भी काम हुआ था उनके ही कार्यकाल में हुआ था को लेकर करारा जवाब दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मेरे साथ थे तो कोई बात था, जो था मेरा काम था। दो बार हो गया मौका दिए एक बार गड़बड़ किया तो हटा दिए दूसरी बार किया तो हटा दिए..अब हो गया अब नहीं... अब कभी ये गलती नहीं करेंगे। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को बच्चा बोलकर कहा कि आप लोग कुछ नहीं जानते हैं। इस दौरान विपक्ष की नारेबाजी जारी रही। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी सदस्यों ने वॉकआउट किया। इसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि इ तो भाग गए, इसलिए कि इ लोग को कुछ समझ आ रहा है, चुनौआ में कुछ नहीं मिलेगा।

उन्होंने कहा कि शाम के बाद कोई घर से नहीं निकलता था। इसके पहले विपक्ष की टोका टोकी पर नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि तुम्हारे पिता को भी हमने ही बनाया था। तुम्हारे जाति के लोग भी हमको मना कर रहे थे। इस बात पर थोड़ी देर सदन में काफी हंगामे की स्थिति रही।

बाद में विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सदन को शांत कराया। फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संबोधन शुरू हुआ। नीतीश कुमार ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री बनने के पहले न तो बिहर में सड़कें थीं और ना ही विकास का कोई अन्य काम हुआ था। यहां तक कि हिंदू-मुस्लिम झगड़ा भी खूब होता था। इसलिए मुख्यमंत्री बनने के बाद सबसे पहले कब्रिस्तान की घेराबंदी का काम कराया।

उनकी सरकार ने 8000 से ज्यादा कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराई। उन्होंने यह भी बताया कि 2006 में मुसलमानों से बात कर उनकी समस्याओं को समझा और उन्हें दूर करने के लिए ठोस कदम उठाए गए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से पहले बिहार में विभिन्न क्षेत्रों में विकास नहीं हुआ और उसके बाद शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्रों में बड़ा बदलाव हुआ।

उन्होंने कहा कि 2005 से पहले राज्य में अपराध का बोलबाला था, सड़कें नहीं थीं और बिजली की स्थिति बेहद खराब थी। उन्होंने विपक्षी विधायकों से सवाल किया कि क्या आप लोग उस समय पढ़ते थे? तब समाज में विवाद की स्थिति बनी रहती थी और लोगों का बुरा हाल था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 10 लाख की जगह 12 लाख सरकारी नौकरी दी।

10 लाख की जगह 24 लाख को रोजगार दिया। अब यह संख्या 38 लाख हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर 50 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने पोशाक योजना शुरू की, साइकिल योजना शुरू की। आज कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी है और पटना में रात में लड़का लड़की घूमता है, लेकिन पहले ऐसा नहीं होता था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पहले पढ़ाई, बिजली की स्थिति बहुत खराब थी।

Web Title: Bihar Vidhan Sabha LIVE Bihar CM Nitish Kumar says RJD MLA Tejashwi Yadav who made your father Lalu YadavYadav child not done now never mistake see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे