बिहार में रफ्तार का कहर, भेड़ पालक सहित करीब 40 भेड़ों को वाहन ने रौंदा

By एस पी सिन्हा | Published: August 30, 2022 03:05 PM2022-08-30T15:05:21+5:302022-08-30T15:05:30+5:30

अरवल जिले के परियारी गांव निवासी रामकृपाल भगत और उनकी भेड़ों को एक वाहन कुचलकर फरार हो गया। घटना में रामकृपाल भगत सहित उनके कई भेड़ों की मौत हो गई।

Bihar, vehicle trampled about 40 sheep including sheep rearer | बिहार में रफ्तार का कहर, भेड़ पालक सहित करीब 40 भेड़ों को वाहन ने रौंदा

बिहार में रफ्तार का कहर, भेड़ पालक सहित करीब 40 भेड़ों को वाहन ने रौंदा

पटना: बिहार में रफ्तार के कहर से भेड़ पालक सहित एक दर्जन से अधिक भेड़ों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना जहानाबाद जिले से सामने आई है, जहां मंगलवार तड़के परसबिगहा थाना क्षेत्र के अरवल-जहानाबाद मुख्य मार्ग पर केंदुई गांव के पास एक तेज रफ्तार भारी वाहन ने एक भेड़ पालक व करीब 40 भेड़ों को रौंद दिया। घटना के बाद वाहन लेकर चालक फरार हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अरवल जिले के परियारी गांव निवासी रामकृपाल भगत (55 वर्ष) अपनी भेड़ों को लेकर सड़क के किनारे से जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार उन्हें कुचलते हुए पार कर गई। इस हादसे की भयावहता का अनुमान इससे ही लगा सकते हैं कि कई मीटर तक भेड़ों की लाशों के चिथड़े बिखरे पडे थे। 

सड़क पर उनकी लाशें बुरी तरह से पिसी हुई थी। इस घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। सड़क भी जाम हो गई। सुबह चार बजे के पहले ही ये हादसा हुआ है। गांव के कुछ युवा जब रोजाना की तरह सुबह सड़क पर दौड़ने निकले तो उनकी नजर इस पर पडी। हर तरफ खून ही खून पड़ा था। 

इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस पर आरोप भी लगे हैं। पीड़ित परिवार के सदस्यों का आरोप है कि उनकी जानकारी के बिना ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जबकि मृत भेड़ों को नजदीक में ही नदी में फेंक दिया गया। वहीं पुलिस पर आरोप है कि इस हाइवे पर कभी भी पेट्रोलिंग नहीं की जाती ताकि वाहनों के रफ्तार पर लगाम लगे। मृतक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर भी सड़क पर उतर गये। मृतक परिवार बेहद गरीब है और भेड़ के जरिये ही अपनी रोजी-रोटी का इंतजाम करता रहा।

Web Title: Bihar, vehicle trampled about 40 sheep including sheep rearer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे