बिहार में वैशाली जिले के एसपी का रीडर निकला करोड़ों की संपत्ति का मालिक, छापेमारी में खुलासा

By एस पी सिन्हा | Updated: December 25, 2021 20:44 IST2021-12-25T20:44:44+5:302021-12-25T20:44:44+5:30

निगरानी विभाग की टीम पटना के बेउर थाना अंतर्गत तेज प्रताप नगर में स्थित आलीशान भवन में छापेमारी करने पहुंची तो उसके द्वारा अर्जित अकूत धन संपदा को देखकर सभी हैरान रहे गये.

Bihar Vaishali district SP reader residence raid revealed owner of crores of property | बिहार में वैशाली जिले के एसपी का रीडर निकला करोड़ों की संपत्ति का मालिक, छापेमारी में खुलासा

बिहार में वैशाली जिले के एसपी का रीडर निकला करोड़ों की संपत्ति का मालिक, छापेमारी में खुलासा

पटना: बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जारी कार्रवाई में एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. अवैध कमाई के मामले में निगरानी की टीम ने हाजीपुर पुलिस मुख्यालय में जन शिकायत कोषांग में कार्यरत पुलिस अधिकारी अनिल कुमार के हाजीपुर और पटना के आवास पर छापेमारी शुरू की है. 

छपेमारी के दौरान अनिल के घर से कई महत्वपूर्ण कागजात के साथ अकूत धन संपदा अर्जित किये जाने की जानकारी मिली है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार निगरानी विभाग की टीम पटना के बेउर थाना अंतर्गत तेज प्रताप नगर में स्थित आलीशान भवन में छापेमारी करने पहुंची तो उसके द्वारा अर्जित अकूत धन संपदा को देखकर सभी हैरान रहे गये. निगरानी ब्यूरो ने शुक्रवार को ही दारोगा के खिलाफ एक करोड 55 लाख 39 हजार रूपये आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में केस दर्ज किया था. इसके बाद तलाशी ली गई. 

पटना के तेज प्रताप नगर स्थित 5000 वर्ग फीट जमीन पर निर्मित एक पांच मंजिला मकान एवं तीन मंजिला भवन की तलाशी ली गई. अब तक की तलाशी के क्रम में सोना एवं चांदी के जेवर भी मिले जिसकी कुल कीमत 5 लाख 50 हजार आंकी गई है. 

जमीन के छह डीड बरामद हुए हैं, जिसकी कीमत डेढ करोड रूपया बताया जाता है. इसके अलावा 2 डीड जिसकी कीमत रुपये 10 लाख से अधिक की है. उसे बैंक में बंधक रखकर लोन लिया गया है. इसके साथ ही 17 बैंकों के पास बुक, पांच डेबिट कार्ड मिला है. 

बजाज एलियांज, आईसीआईसीआई में निवेश संबंधित कागजात मिले हैं. इसके अलावा एक हुंडई क्रेटा तथा एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार भी बरामद हुआ है. भवन के ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रॉनिक्स टायर गोदाम, द्वितीय मंजिल पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का कार्यालय, तृतीय मंजिल पर कंप्यूटर हब, चौथे मंजिल पर आईसीआईसीआई बैंक के फाइनेंसर का कार्यालय है.

वहीं, हाजीपुर के आवास से कई कागजात जब्त किए गए हैं. बताया जाता है कि भ्रष्ट पुलिस अधिकारी के खिलाफ निगरानी के पास अकूत धन संपदा अर्जित करने की सूचना मिली थी. उसके बाद यहां पर छापेमारी हुई है. निगरानी विभाग के सूत्रों का कहना है कि छापेमारी चल रही है, इसलिए फिलहाल कुछ बोलना जल्दबाजी होगा, लेकिन कई महत्वपूर्ण कागजात मिले हैं. पूरी जांच के बाद ही विस्तृत जानकारी मिल पाएगी कि कितनी संपत्ति वैशाली एसपी के रीडर अनिल ने अवैध तरीके से अर्जित कर रखी थी. 

छापेमारी का नेतृत्व कर रहे निगरानी विभाग के डीएसपी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की भ्रष्टाचार और अवैध कमाई के मामले में विजिलेंस की कार्रवाई जारी है. पूरी रिपोर्ट सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई पूरी की जायेगी.

Web Title: Bihar Vaishali district SP reader residence raid revealed owner of crores of property

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे