बिहारः समय आने दीजिए हम सब कुछ बता देंगे, कुशवाहा ने कहा-2024 चुनाव में मोदी के सामने कोई टिकने वाला नहीं

By एस पी सिन्हा | Updated: April 21, 2023 17:34 IST2023-04-21T17:32:53+5:302023-04-21T17:34:14+5:30

उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार की विकास योजनाओं की पॉलिसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसी नीति बनाते हैं, जिसका खामियाजा बिहार के लोगों को उठाना पड़ रहा है।

Bihar Upendra Kushwaha said no one can stand in front pm narendra Modi in 2024 elections Let time come we will tell everything | बिहारः समय आने दीजिए हम सब कुछ बता देंगे, कुशवाहा ने कहा-2024 चुनाव में मोदी के सामने कोई टिकने वाला नहीं

शिक्षकों की भर्ती की जा रही है, उससे कोई फायदा नहीं होनेवाला है।

Highlights2024 के चुनाव में पीएम मोदी के सामने कोई टिकने वाला नहीं है।उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि क्या बात हुई जब मुझे आवश्यकता महसूस होगी तब मैं बताऊंगा।शिक्षकों की भर्ती की जा रही है, उससे कोई फायदा नहीं होनेवाला है।

पटनाः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर दिल्ली से पटना लौटे राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि समय आने दीजिए हम सब कुछ बता देंगे कब कहां जा रहे हैं। लेकिन, इतना साफ है कि 2024 के चुनाव में मोदी के सामने कोई टिकने वाला नहीं है।

मीडिया के द्वारा यह पूछे जाने पर कि इस मुलाकात में क्या बात हुई? उन्होंने कहा हमारी मुलाकात कल गृह मंत्री से हुई है और मुलाकात हुई है तो कुछ तो बात हुई होगी। मुलाकात बात के  ही लिए होती है। बात क्या हुई इसके बारे में आप लोग अटकलें लगाने के लिए स्वतंत्र हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि क्या बात हुई जब मुझे आवश्यकता महसूस होगी तब मैं बताऊंगा।

कौन सी बात बताएंगे कौन सी नहीं बताएंगे यह मेरे ऊपर है। उन्होंने कहा जब मुझे बतानी होगी तब मैं खुद बता दूंगा। अभी हम तैयार नहीं है कि हम आप लोगों से हर कुछ शेयर कर पाएं। जहां तक नीतीश कुमार के प्रयासों का सवाल है तो नई दिल्ली में वह उन्ही पार्टियों के लोगों से मिले, जिनकी बिहार में महागठबंधन की सरकार है।

इस मुलाकात में कुछ भी नया नहीं है। उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार की विकास योजनाओं की पॉलिसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह ऐसी नीति बनाते हैं, जिसका खामियाजा बिहार के लोगों को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने शिक्षक भर्ती नियमावली के फैसले को लेकर कहा कि मैंने बहुत पहले उन्हें कहा था कि जिस तरह से शिक्षकों की भर्ती की जा रही है, उससे कोई फायदा नहीं होनेवाला है। इसको बदलिए।

मैनें कहा था कि आयोग बनाकर शिक्षक बहाली करें, लेकिन उन्होंने इसे नहीं माना। आज 18 साल बाद वह फिर से पीछे की ओर मुड़ गए हैं। नियमावली में उन्हें संशोधन करना पड़ा है। नीतीश कुमार बताएं कि जो भविष्य बर्बाद हुआ है, उसको कौन लौटाएगा?

Web Title: Bihar Upendra Kushwaha said no one can stand in front pm narendra Modi in 2024 elections Let time come we will tell everything

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे