बिहारः बेखौफ होकर ट्रेनों में लूटपाट कर रहे हैं अपराधी, महज 2500 रुपये के लिए अधेड़ को चलती ट्रेन से फेंका

By एस पी सिन्हा | Published: July 14, 2018 02:23 PM2018-07-14T14:23:26+5:302018-07-14T14:23:26+5:30

इस घटना के बाद छपरा से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि हाल के दिनों में यहां ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। 

Bihar: Train looted incident, man threw out train for 2500 rupees | बिहारः बेखौफ होकर ट्रेनों में लूटपाट कर रहे हैं अपराधी, महज 2500 रुपये के लिए अधेड़ को चलती ट्रेन से फेंका

बिहारः बेखौफ होकर ट्रेनों में लूटपाट कर रहे हैं अपराधी, महज 2500 रुपये के लिए अधेड़ को चलती ट्रेन से फेंका

पटना, 14 जुलाईः बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं। ट्रेन में लूटपाट कर रहे अपराधियों ने महज ढाई हजार रुपये के लिए युवक को चलती ट्रेन से फेंक दिया। घटना पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेल खंड पर घटित हुआ है, जहां आज सुबह में घायल यात्री को इनई गांव के ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई गांव के सामने रेलवे ट्रैक पर घायल यात्री खून से लथपथ पडा हुआ था। सुबह खेतों में काम करने जा रहे लोगों ने उन्‍हें देखा। घायल यात्री मुजफ्फरपुर जिले के जाफरपुर गांव के निवासी नवल किशोर सिंह (50) बताया गया है। घायल यात्री ने बताया कि कुर्ला से वह जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन से आ रहे थे। इसी दौरान रात में लूट पाट के दौरान अपराधियों ने मार पीटकर घायल कर दिया और चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया।

अपराधियों ने उनके पास मौजूद करीब ढाई हजार रुपये छिनने का प्रयास किया, जिसका उसने विरोध किया तो अपराधियों ने उसे चलती ट्रेन से फेंक दिया। घायल के परिजनों को अस्पताल प्रशासन ने सूचना दी। सूचना पाकर पहुंचे परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर लेकर चले गये। इस मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है।

चिकित्सकों के अनुसार, घायल के सिर में गंभीर चोट लगी है। इस घटना के बाद छपरा से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि हाल के दिनों में यहां ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। छपरा जीआरपी फिलहाल इस मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहा है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें।

Web Title: Bihar: Train looted incident, man threw out train for 2500 rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे