बिहार:बांका में ट्रेन से कटकर हुई तीन आदिवासी युवकों की मौत

By एस पी सिन्हा | Published: July 17, 2023 03:02 PM2023-07-17T15:02:13+5:302023-07-17T15:05:32+5:30

बिहार के बांका जिले में देवघर-बांका रेललाइन के कटोरिया रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर तीन आदिवासी युवकों की मौत हो गई।

Bihar: Three tribal youths killed after being run over by a train in Banka | बिहार:बांका में ट्रेन से कटकर हुई तीन आदिवासी युवकों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsबांका जिले में देवघर-बांका रेललाइन पर ट्रेन से कटकर तीन आदिवासी युवकों की हुई मौतमृतक तीनों आदिवासी युवक कटोरिया थाना के पचपेड़वा गांव के रहने वाले थे तीनों की मौत सोमवार की सुबह अंडाल से बांका की ओर आ रही ट्रेन से कटने की वजह से हुई है

पटना:बिहार के बांका जिले में देवघर-बांका रेललाइन के कटोरिया रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर तीन आदिवासी युवकों की मौत हो गई। तीनों कटोरिया थाना के पचपेड़वा गांव निवासी बताए जा रहे हैं। घटना को लेकर कटोरिया थाना अध्यक्ष महेश्वर राय ने बताया कि सभी मृत  युवक 30 से 25 वर्ष के बीच है।

आरपीएफ व स्थानीय पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की पहचान प्रखंड के पपरेवा निवासी माणिकलाल मुर्मू, अरविंद मुर्मू और नीमाटांड निवासी भादो मुर्मू के रुप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों की मौत सोमवार की सुबह अंडाल से बांका की ओर आ रही ट्रेन से कटने की वजह से हुई है।

मृत युवकों के पास से बरामद मोबाइल से शवों की पहचान हुई है। परिजनों ने बताया कि माणिकलाल मुर्मू के भाई स्टीफन मुर्मू सहित अन्य गांव के युवक रविवार की रात देवघर गए थे। उक्त तीनों युवक कांवड़ियों की सेवा कर पैदल ही रेल पटरी से होकर लौट रहे थे। तभी रेल पटरी पार करने में ट्रेन से कटकर तीनों की मौत हो गई। ट्रेन के चालक ने बताया कि नजदीक आने के बाद ट्रेन की सीटी भी बजाई गई थी।

इसके बाद भी तीनों युवक ट्रेक पार करने से बाज नहीं आए। इसी वजह से तीनों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। खबर मिलने के बाद बेलहर डीएसपी प्रेमचंद सिंह, थानाध्यक्ष महेश्वर राय सहित अन्य पुलिस बल ने घटना स्थल पर पहुंचकर रेल पुलिस को सूचित किया।

Web Title: Bihar: Three tribal youths killed after being run over by a train in Banka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे