बिहार में भाकपा माओवादी के तीन स्वयंभू कमांडरों ने आत्मसमर्पण किया
By निखिल वर्मा | Updated: July 30, 2020 05:22 IST2020-07-30T05:22:04+5:302020-07-30T05:22:04+5:30
आत्मसमर्पण करने वाले इन नक्सलियों को सरकार द्वारा तय योजना का लाभ प्रदान कराया जाएगा ।

बस्तर क्षेत्र में नक्सली 28 जुलाई से तीन अगस्त में बीच कथित ‘शहीद सप्ताह’ मना रहे हैं।
बिहार के गया जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के तीन स्वयंभू कमांडरों ने बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) सुशील खोपडे के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये तीनों पडोसी राज्य झारखंड के सीमावर्ती गया जिला के छकरबंधा वन क्षेत्र में सक्रिय थे।
अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) सुशील खोपडे ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले इन नक्सलियों को सरकार द्वारा तय योजना का लाभ प्रदान कराया जाएगा । अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में गया के छकरबंधा थाना अंतर्गत मोहलिया गांव के सूबेदार यादव और मनदीप यादव के अलावा, गया जिला के लुटुआ थाना अंतर्गत असुराइन गांव का शशि भुइंया उर्फ रवि शामिल हैं ।
Bihar: Three Naxals surrendered at 159 Battalion Central Reserve Police Force (CRPF) camp in Gaya, yesterday. pic.twitter.com/lSZpVJf623
— ANI (@ANI) July 29, 2020
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जवान घायल
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में डीआरजी का जवान घायल हो गया है। बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आउटपल्ली गांव के करीब जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में डीआरजी का जवान लक्ष्मण बेडजा घायल हो गया है।
कश्यप ने बताया कि बासागुड़ा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। दल जब आउटपल्ली गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना में लक्ष्मण घायल हो गया। बाद में सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल जवान को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में नक्सली 28 जुलाई से तीन अगस्त में बीच कथित ‘शहीद सप्ताह’ मना रहे हैं। इसे देखते हुए नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। बस्तर क्षेत्र के सभी सात जिलों बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है।